समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, बीते दिन यानी गुरुवार को सामने आए मामलों के साथ कुल आंकड़े 594,152 तक पहुंच गए।
मंत्रालय ने कहा, इसी अवधि में नए मामलों के अलावा और 75 मौतें भी दर्ज हुईं, जिसके साथ कुल मृत्यु संख्या 16,303 हो गई।
फाइजर-बायोएनटेक वैक्सीन की पहली 10,000 खुराक के आगमन के बाद वैक्सीनेशन अभियान शुरू हो गया है।
स्वास्थ्य मंत्री एनरिक पेरिस ने एक बयान में कहा, यह पहला चरण (वैक्सीनेशन का) हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि वायरस लंबे समय तक मौजूद रहेगा, शारीरिक दूरी बनाए रखने के लिए, फेस मास्क का इस्तेमाल करें और अपने हाथ धोते रहें।
उन्होंने कहा, पहली तिमाही में (2021 में) हम सिर्फ 50 लाख लोगों का वैक्सीनेशन करने जा रहे हैं, और पहली छमाही में हम 80 फीसदी लोगों तक पहुंच जाएंगे।
--आईएएनएस
एमएनएस