चिली में कोरोना के 1656 नए मामले

User

By NS Desk | 24-Jul-2021

सैंटियागो, 24 जुलाई (आईएएनएस)। देश के स्वास्थ्य मंत्री एनरिक पेरिस ने शुक्रवार को कहा कि चिली में पिछले 24 घंटों में 1,656 नए संक्रमण दर्ज किए गए हैं। इन आंकड़ों के साथ ही देश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1,606,358 हो गई।

एक बयान में, अधिकारी ने कहा कि 83 और मौतें भी दर्ज की गईं हैं, जिससे कुल मौतों की संख्या बढ़कर 34,875 हो गई है।

पेरिस के अनुसार, देश के 16 क्षेत्रों में से ग्यारह ने पॉजिटिविटी दर 3 प्रतिशत से कम या उसके बराबर दर्ज की है।

चिली सोमवार को स्थानीय और विदेशी निवासियों के लिए अपनी सीमाएं खोलेगा जिन्हें पूरी तरह से टीका लगाया गया है।

--आईएएनएस

आरएचए/

डिस्क्लेमर - लेख का उद्देश्य आपतक सिर्फ सूचना पहुँचाना है. किसी भी औषधि,थेरेपी,जड़ी-बूटी या फल का चिकित्सकीय उपयोग कृपया योग्य आयुर्वेद चिकित्सक के दिशा निर्देश में ही करें।