By NS Desk | 03-Aug-2021
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक जुलाई में जिले में 210 मरीज इस वायरस से संक्रमित हुए थे। इनमें से आधे से ज्यादा मरीज छह इलाकों से थे, जो गुरुग्राम में कोविड संक्रमण के हॉटस्पॉट बने हुए हैं।
इन हॉटस्पॉट इलाकों में तिगरा, वजीराबाद, सुखराली, चंद्रलोक, चौमा और बादशाहपुर शामिल हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक जुलाई में तिगरा इलाके से 36, चंद्रलोक इलाके से 22 और वजीराबाद से 20 संक्रमित मरीज मिले थे।
इसके अलावा बादशाहपुर, चौमा और सुखराली में 12-12 कोविड मरीज मिले।
स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि इन इलाकों में ज्यादा संक्रमण के पीछे प्रवासियों की संख्या ज्यादा होना है।
इसके अलावा इन छह क्षेत्रों में बहुराष्ट्रीय कंपनियों और कारखानों में काम करने वाले भी बड़ी संख्या में लोग किराए पर रहते हैं।
गुरुग्राम के डिप्टी सिविल सर्जन एमपी सिंह ने कहा, कोविड-19 के हॉटस्पॉट बन चुके इन छह इलाकों में स्वास्थ्य विभाग ने निगरानी बढ़ा दी है। वहां नियमित रूप से कोविड जांच के लिए कैंप लगाए जा रहे हैं।
हालांकि छह हॉटस्पॉट इलाके जहां स्वास्थ्य विभाग के लिए सिरदर्द बने हुए हैं। जिले के सात इलाके ऐसे हैं जहां जुलाई में एक भी व्यक्ति इस वायरस से संक्रमित नहीं हुआ है। इन इलाकों में सोहना, मांडपुरा, मानेसर, खांडसा, गुरुग्राम गांव और हेलीमंडी शामिल हैं।
--आईएएनएस
एचके/आरजेएस