एक बयान में, उन्होंने कहा कि इस दौरान 4,647 लोग नेगेटिव पाए गए। इससे राज्य में इस महामारी से रिकवर हुए लोगों की संख्या बढ़कर 5,86,998 हो गई। राज्य में अब सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 59,923 हो गई है।
गत 24 घंटे में यहां 35 लोगों ने इस महामारी से दम तोड़ दिया। इससे यहां इस महामरी से मौतों का आंकड़ा बढ़कर अब 2,507 तक पहुंच गया है।
--आईएएनएस
आरएचए/एएनएम