राज्य की स्वास्थ्य मंत्री के.के. शैलजा ने यह जानकारी दी।
एक बयान में, उन्होंने कहा कि इस दौरान 4,481 लोग निगेटिव पाए गए। इससे राज्य में इस महामारी से रिकवर हुए लोगों की संख्या बढ़कर 6,11,600 पहुंच गई है।
गत 24 घंटे में यहां 24 लोगों ने इस महामारी से दम तोड़ दिया। इससे यहां इस महामरी से मौतों का आंकड़ा बढ़कर अब 2,647 तक पहुंच गया है।
राज्यभर के 13,187 अस्पतालों में 3,10,107 लोग निगरानी में हैं।
--आईएएनएस
एवाईवी/एएनएम