• Home
  • Blogs
  • CoronaVirus Newsउप्र : बकरीद में 50 लोगों के जमा होने पर मिली अनुमति

उप्र : बकरीद में 50 लोगों के जमा होने पर मिली अनुमति

User

By NS Desk | 19-Jul-2021

लखनऊ, 19 जुलाई (आईएएनएस)। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोविड-19 महामारी की मौजूदा स्थिति को देखते हुए आगामी बकरीद के पर्व के लिए विशेष दिशा-निर्देश जारी किए हैं।

उन्होंने निर्देश दिया है कि एक ही समय में 50 से अधिक व्यक्ति किसी भी स्थान पर एकत्र न हो और गाय व ऊंट जैसे निषिद्ध जानवरों की हत्या न हो।

जानवरों की कुबार्नी (जानवरों की कुबार्नी) किसी सार्वजनिक स्थान पर नहीं होना चाहिए। इसके लिए केवल निर्दिष्ट स्थानों की ही अनुमति दी जानी चाहिए।

मुख्यमंत्री ने यह भी आदेश दिया कि सभी स्थानों पर स्वच्छता मानकों को बनाए रखा जाए।

बकरीद बुधवार को मनाई जाएगी।

--आईएएनएस

एएसएन/एएनएम

डिस्क्लेमर - लेख का उद्देश्य आपतक सिर्फ सूचना पहुँचाना है. किसी भी औषधि,थेरेपी,जड़ी-बूटी या फल का चिकित्सकीय उपयोग कृपया योग्य आयुर्वेद चिकित्सक के दिशा निर्देश में ही करें।