ईरान में कोविड-19 के 32,511 नए मामले

User

By NS Desk | 02-Aug-2021

तेहरान, 2 अगस्त (आईएएनएस)। ईरान में रविवार को कोविड-19 के 32,511 नए मामले दर्ज किए गए, जिससे देश में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 3,903,519 हो गए।

ईरानी स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा मंत्रालय ने कहा कि महामारी ने अब तक ईरान में 90,996 लोगों की जान ले ली है। पिछले 24 घंटों में 366 लोगों की मौत हुई है।

मंत्रालय के अनुसार, देश भर में कुल 3,385,195 लोग महामारी से उबर चुके हैं या उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है, जबकि 5,539 गहन चिकित्सा इकाइयों में हैं।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, रविवार तक, 9,925,603 लोगों को देश में कोरोनावायरस के टीके की पहली खुराक मिली है, जबकि 2,741,979 लोगों ने दोनों खुराक ले ली है।

देश में कोविड-19 के डेल्टा वेरिएंट के प्रसार के बीच ईरानी स्वास्थ्य अधिकारियों ने फिर से प्रतिबंध लगा दिए हैं क्योंकि पिछले हफ्तों में ईरान के अधिकांश हिस्सों में संक्रमण की संख्या खतरनाक बिंदु तक बढ़ गई है।

--आईएएनएस

एसएस/आरएचए

डिस्क्लेमर - लेख का उद्देश्य आपतक सिर्फ सूचना पहुँचाना है. किसी भी औषधि,थेरेपी,जड़ी-बूटी या फल का चिकित्सकीय उपयोग कृपया योग्य आयुर्वेद चिकित्सक के दिशा निर्देश में ही करें।