ईरान में कोरोना के 23,391 नए मामले

User

By NS Desk | 09-Jul-2021

corona in iran

तेहरान, 9 जुलाई (आईएएनएस)। ईरान में गुरुवार को कोरोना के 23,391 नए मामले सामने आए, जिससे जिससे देश में कुल संक्रमणों की संख्या बढ़कर 3,327,526 हो गई।

ईरानी स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा मंत्रालय ने कहा कि महामारी ने अब तक ईरान में 85,359 लोगों की जान ले ली है, जो पिछले 24 घंटों में 136 लोगों की मौत हुई है।

मंत्रालय के अनुसार, देश भर में कुल 2,981,019 लोग महामारी से उबर चुके हैं या उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है, जबकि 3,420 गहन चिकित्सा इकाइयों (आईसीयू) में हैं।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, गुरुवार तक देश में 4,517,607 लोगों को कोरोनावायरस के टीके लग चुके हैं, जिनमें से 2,090,510 ने दोनों खुराक ली है।

देश में डेल्टा संस्करण के बढ़ने के बीच ईरानी स्वास्थ्य अधिकारियों ने प्रतिबंध लगाए हैं क्योंकि राजधानी तेहरान सहित ईरान के अधिकांश हिस्सों में संक्रमण की संख्या लगातार बढ़ रही है।

ईरान ने फरवरी 2020 में कोविड -19 के पहले मामलों की सूचना दी।

 

डिस्क्लेमर - लेख का उद्देश्य आपतक सिर्फ सूचना पहुँचाना है. किसी भी औषधि,थेरेपी,जड़ी-बूटी या फल का चिकित्सकीय उपयोग कृपया योग्य आयुर्वेद चिकित्सक के दिशा निर्देश में ही करें।