इथियोपिया में कोरोना के 873 नए मामले

User

By NS Desk | 12-Aug-2021

अदीस अबाबा,12 अगस्त (आईएएनएस)। देश के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि इथियोपिया ने पिछले 24 घंटों में 873 नए कोविड -19 मामले दर्ज किए हैं, जिसके बाद मामलों की संख्या बढ़कर 286,286 हो गई है।

मंत्रालय ने कहा कि इस बीच, नए वायरस से संबंधित 10 मौतें हुई है, जिससे कुल मौतों की संख्या बढ़कर 4,450 और महामारी से इस दौरान 74 लोग रिकवर हुए हैं, जिससे रिकवर होने वालों की संख्या बढ़कर 2,64,872 हो गई है।

मंत्रालय ने कहा कि बुधवार तक देश भर में 16,962 सक्रिय मामले थे, जिनमें से 342 गंभीर श्रेणी के थे।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, अफ्रीका के दूसरे सबसे अधिक आबादी वाले देश इथियोपिया ने अब तक पूर्वी अफ्रीका क्षेत्र में सबसे अधिक कोविड -19 मामलों की सूचना दी है।

यह दक्षिण अफ्रीका, मोरक्को और ट्यूनीशिया के बाद अफ्रीका में कोविड -19 से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों में से एक है।

मंत्रालय के अनुसार, टीकाकरण के लिए राष्ट्रीय दबाव के बीच, पूर्वी अफ्रीकी देश ने अब तक कुल 2,297,485 कोविड -19 वैक्सीन खुराक का प्रबंध किया है।

--आईएएनएस

एमएसबी/आरएचए

डिस्क्लेमर - लेख का उद्देश्य आपतक सिर्फ सूचना पहुँचाना है. किसी भी औषधि,थेरेपी,जड़ी-बूटी या फल का चिकित्सकीय उपयोग कृपया योग्य आयुर्वेद चिकित्सक के दिशा निर्देश में ही करें।