समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार को जारी ताजा आंकड़ों से खुलासा हुआ कि देश में पिछले साल फरवरी से शुरू हुए महामारी के बाद गंभीर स्थिति में मरीजों की संख्या में वृद्धि दर्ज की गई है।
इजराइल में 19 अक्टूबर को वेंटिलेटर पर रहे मरीजों की रिकॉर्ड संख्या 226 दर्ज की गई थी, जो कि अब 236 हो गई है।
मंत्रालय ने कोविड-19 के 6,726 नए मामलों की भी सूचना दी, जो अब 484,083 हो गए हैं।
इजरायल में कोविड-19 से और 37 मौतों के साथ कुल मृत्यु का आंकड़ा 3,633 तक पहुंच गया है।
वहीं संक्रमण से रिकवर हुए लोगों की संख्या 411,684 हो गई, जबकि 2,931 नए मामलों के साथ सक्रिय मामले बढ़कर 68,766 हो गए हैं।
--आईएएनएस
एमएनएस-एसकेपी