By NS Desk | 15-Jul-2021
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, मंत्रालय ने बुधवार को यह भी कहा है कि कोविड -19 से संबंधित मौत का आंकड़ा 991 से बढ़कर 69,210 हो गया है।
अतिरिक्त 17,762 ठीक हुए मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई, जिससे दक्षिण पूर्व एशियाई देश में महामारी से ठीक होने वालों की कुल संख्या 2,157,363 हो गई है। बता दें कि यह वायरस देश के 34 जगहों में फैल चुका है।
विशेष रूप से, पिछले 24 घंटों में, जकार्ता में 12,667 नए मामले दर्ज किए गए, वेस्ट जावा में 10,444, पूर्वी जावा में 7,088, सेंट्रल जावा में 5,110 और बैंटन में 3,889 मामले दर्ज किए गए है।
--आईएएनएस
आरएचए/