• Home
  • Blogs
  • CoronaVirus Newsइंडोनेशिया में कोरोना के 54,517 नए मामले

इंडोनेशिया में कोरोना के 54,517 नए मामले

User

By NS Desk | 15-Jul-2021

इंडोनेशिया, 15 जुलाई (आईएएनएस)। इंडोनेशिया में कोविड-19 के 54,517 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जो अबतक का सबसे बड़ा दैनिक मामला है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, मंत्रालय ने बुधवार को यह भी कहा है कि कोविड -19 से संबंधित मौत का आंकड़ा 991 से बढ़कर 69,210 हो गया है।

अतिरिक्त 17,762 ठीक हुए मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई, जिससे दक्षिण पूर्व एशियाई देश में महामारी से ठीक होने वालों की कुल संख्या 2,157,363 हो गई है। बता दें कि यह वायरस देश के 34 जगहों में फैल चुका है।

विशेष रूप से, पिछले 24 घंटों में, जकार्ता में 12,667 नए मामले दर्ज किए गए, वेस्ट जावा में 10,444, पूर्वी जावा में 7,088, सेंट्रल जावा में 5,110 और बैंटन में 3,889 मामले दर्ज किए गए है।

--आईएएनएस

आरएचए/

डिस्क्लेमर - लेख का उद्देश्य आपतक सिर्फ सूचना पहुँचाना है. किसी भी औषधि,थेरेपी,जड़ी-बूटी या फल का चिकित्सकीय उपयोग कृपया योग्य आयुर्वेद चिकित्सक के दिशा निर्देश में ही करें।