• Home
  • Blogs
  • CoronaVirus Newsअल्जीरियाई पीएम कोरोना से हुए संक्रमित

अल्जीरियाई पीएम कोरोना से हुए संक्रमित

User

By NS Desk | 11-Jul-2021

अल्जीयर्स, 11 जुलाई (आईएएनएस)। अल्जीरिया के प्रधानमंत्री अयमान बेनबदररहमान कोरोना पॉजिटिव हो गये हैं। उनके कार्यालय द्वारा जारी एक आधिकारिक बयान में इसकी पुष्टि की गई है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने शनिवार को जारी बयान के हवाले से कहा कि बेनाबदररहमान को चिकित्सा दिशानिर्देशों के अनुसार सात दिनों के लिए आइसोलेशन में रखा गया है।

सेल्फ आइसोलेशन के अंत में उनका एक और स्क्रीनिंग टेस्ट भी होना है।

बेनबदररहमान को 30 जून को प्रधानमंत्री के रूप में नियुक्त किया गया था।

अल्जीरिया ने हाल के दिनों में कोविड मामलों में बढ़ोत्तरी हुई है, पुष्टि की गई संक्रमण पिछले महीने लगभग 200 से बढ़कर 800 से अधिक हो गये हैं।

देश में अब तक 1,43,652 पुष्ट मामले और 3,798 मौतें हुई हैं।

--आईएएनएस

एचके/आरजेएस

डिस्क्लेमर - लेख का उद्देश्य आपतक सिर्फ सूचना पहुँचाना है. किसी भी औषधि,थेरेपी,जड़ी-बूटी या फल का चिकित्सकीय उपयोग कृपया योग्य आयुर्वेद चिकित्सक के दिशा निर्देश में ही करें।