सिन्हुआ समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, रविवार को सामने आए नए मामलों के अलावा मंत्रालय ने 149 नई मौतों की पुष्टि की है, जिसे मिलाते हुए देश भर में अब तक महामारी से मरने वाले लोगों की संख्या 42,650 हो गई है।
मंत्रालय के मुताबिक, देश में इस वक्त सक्रिय मामलों की संख्या 132,721 है और इस वक्त गहन चिकित्सा विभाग में 3,313 मरीज एडमिट हैं।
23 दिसंबर को अर्जेंटीना में कोविड-19 के खिलाफ रूस के स्पुतनिक-5 वैक्सीन के आपातकालीन उपयोग को मंजूरी दे दी गई है।
यहां सरकार द्वारा 31 जनवरी, 2021 तक सोशल डिस्टेंसिंग के मानकों का पालन अनिवार्य कर दिया गया है।
--आईएएनएस
एएसएन-एसकेपी