शुक्रवार को पेलोसी ने ट्विटर पर कहा, आज विज्ञान में विश्वास के साथ मैंने कोविड-19 वैकसीन लगवाई। जैसा कि वैक्सीन का वितरण शुरू हो चुका है, फिर भी हम सभी को सुरक्षित रहने के लिए मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग समेत अन्य विज्ञान-आधारित निर्देशों का पालन करते रहना चाहिए।
दिग्गज डेमोक्रेट ने अपने टीकाकरण की 2 तस्वीरें भी साझा कीं।
इसके कुछ ही देर बाद सीनेट के मेजोरिटी लीडर मिच मैककोनेल ने भी घोषणा की कि उनका भी वैक्सीनेशन हो गया है। उन्होंने कहा, सरकार के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए सुरक्षित, प्रभावी कोविड-19 वैक्सीन लिया। अमेरिकियों के लिए रेस्क्यू पैकेज पाने की लड़ाई लड़ने वापस आ गया हूं, ताकि अमेरिकी जल्द से जल्द इसे पा सकें।
मेमो के मुताबिक, कांग्रेस के सभी सदस्य कोविड-19 वैक्सीन पाने के योग्य हैं। इससे पहले शुक्रवार को अमेरिकियों में वैक्सीन के प्रति विश्वास जगाने के लिए उप-राष्ट्रपति माइक पेंस, द्वितीय महिला करेन पेंस और सर्जन जनरल जेरोम एडम्स ने भी टीवी पर लाइव आकर फाइजर-बायोनेटेक वैक्सीन लिया था।
फिलहाल फाइजर-बायोएनटेक वैक्सीन हेल्थकेयर वर्कर्स और नर्सिग होम में रहने वाले लोगों को दी जा रही है। वहीं मॉडर्ना के वैक्सीन को दुनिया में पहला अप्रूवल अमेरिका एफडीए ने दे दिया है। फाइजर को अमेरिका से पहले ब्रिटेन और कनाडा ने मंजूरी दे दी थी। मॉडर्ना वैक्सीन अध्ययन में 94 प्रतिशत प्रभावी साबित हुआ है।
एक साल पहले चीन में पैदा हुए इस वायरस ने 11 महीनों में 3,13,246 अमेरिकियों को मौत की नींद सुला दी है। साथ ही अब तक देश में 1,74,42,180 मामले दर्ज हो चुके हैं जो दुनिया में सबसे अधिक हैं।
--आईएएनएस
एसडीजे/एसजीके