• Home
  • Blogs
  • CoronaVirus Newsअफ्रीका के कोरोनावायरस के मामले 78.9 लाख से ज्यादा

अफ्रीका के कोरोनावायरस के मामले 78.9 लाख से ज्यादा

User

By NS Desk | 06-Sep-2021

अदीस अबाबा, 6 सितम्बर (आईएएनएस)। रविवार दोपहर तक अफ्रीका में कोविड-19 के पुष्ट मामलों की संख्या 7,891,341 तक पहुंच गई। इसकी जानकारी अफ्रीका सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (अफ्रीका सीडीसी) ने दी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, अफ्रीकी संघ की विशेष स्वास्थ्य एजेंसी, अफ्रीका सीडीसी ने कहा कि पूरे महाद्वीप में महामारी से मरने वालों की संख्या 199,132 है।

यह नोट किया गया कि पूरे महाद्वीप में कुछ 7,075,737 मरीज अब तक इस बीमारी से उबर चुके हैं।

एजेंसी के अनुसार, दक्षिण अफ्रीका, मोरक्को, ट्यूनीशिया और इथियोपिया महाद्वीप में सबसे अधिक मामलों वाले देशों में से हैं।

नोट किया गया कि कोरोना मामलों के संदर्भ में, दक्षिणी अफ्रीका सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्र है, इसके बाद महाद्वीप के उत्तरी और पूर्वी हिस्से हैं, जबकि मध्य अफ्रीका महाद्वीप में सबसे कम प्रभावित क्षेत्र है।

--आईएएनएस

एसएस/आरजेएस

डिस्क्लेमर - लेख का उद्देश्य आपतक सिर्फ सूचना पहुँचाना है. किसी भी औषधि,थेरेपी,जड़ी-बूटी या फल का चिकित्सकीय उपयोग कृपया योग्य आयुर्वेद चिकित्सक के दिशा निर्देश में ही करें।