• Home
  • Blogs
  • Ayurvedic Medicinesउंझा योगराज गुग्गुलु के फायदे : Unjha Yograj Guggulu Benefits

उंझा योगराज गुग्गुलु के फायदे : Unjha Yograj Guggulu Benefits

User

By NS Desk | 29-Jun-2021

YOGRAJ GUGGULU

उंझा की योगराज गुग्गुलु सभी तरह के वात रोगों के शमन के लिए सर्वश्रेष्ठ औषधि है. यह रसायन व त्रिदोषनाशक है. यह स्त्रियों में रज संबंधी व्याधियों को नष्ट करता है. यह योगवाही रसायन सभी धातुओं का पोषण करता है और आम दोष को नष्ट करके अग्नि को प्रदीप करता है. 

योगराज गुग्गुलु के फायदे:Yograj Guggulu Benefits in Hindi 

►सभी तरह के वात रोगों में लाभकारी 
►जोड़ो के दर्द व सूजन में फायदेमंद 
►रसायन गुण होने के कारण शरीर को उर्जावान बनाये रखता है 
►शरीर में किसी भी प्रकार की सूजन को दूर करता है 
►अपक्व रस का पाचन करता है जिसके परिणामस्वरूप उत्तम धातुओं का निर्माण होता है 
►शरीर में रक्त की वृद्धि करता है  

यह भी पढ़े ► त्रिफला गुग्गुल के फायदे 

योगराज गुग्गुलु - बीमारियों में लाभदायक : Yograj Guggulu - Beneficial In Diseases In Hindi 

►वातज विकार 
►संधिवात 
►आमवात 
►क्षयरोग 
►अपस्मार 
►मन्दाग्नि 
►श्वास- कास 
►वीर्य- विकार 
►पाचन सम्बन्धी विकार 
►मेद रोग 
वातरक्त 
►पान्डु रोग 

योगराज गुग्गुलु की खुराक : Yograj Guggulu Dose In Hindi  

►एक से दो टेबलेट का सेवन सुबह - शाम रोगानुसार अनुपान के साथ लेना चाहिए.

►संधिवात, आमवात, वातरक्त व अन्य वात - विकारों में महारास्नादि क्वाथ के साथ, गौमूत्र के साथ लेने से प्रमेह रोग, मोटापे में मधु के साथ लेने से शीघ्र लाभ होता है.
 
►पान्डु रोग में लोहासव के साथ, मन्दाग्नि और पाचन ठीक न होने पर कुमार्यासव के साथ, वीर्यविकारों में चंदनासव के साथ, क्षय रोग में द्राक्षासव के साथ एवं मानसिक विकारों में सारस्वतारिष्ट के साथ लेने में लाभ होता है. 

►चिकित्सक की सलाहनुसार प्रयोग करना सर्वश्रेष्ठ होगा. 

यह भी पढ़े ► महायोगराज गुग्गुल के फायदे 

योगराज गुग्गुलु के सेवन के समय क्या खाएं और क्या न खाएं ? 

►अपथ्य 
इस योग के सेवन काल में अम्ल (खट्टे पदार्थ), तीक्ष्ण (तीखे पदार्थ), मैथुन, परिश्रम, धूप, मद्यपान एवं क्रोध का परित्याग करना चाहिए 

►पथ्य 
दूध, सब्जियां, फलियाँ, सलाद, कम नमक, गरम दूध, घी (यदि कोलेस्ट्राल अधिक हो तो परहेज करे ) 

उंझा के योगराज गुग्गुलु में शामिल जड़ी - बूटियां / घटक - द्रव्य : Herbs / Components Used In Yograj Guggulu 

प्रत्येक 250 मि.ग्रा. टेबलेट में शामिल घटक द्रव्य -

►पिप्पली मूल 
►पीपर 
►चवक
►चित्रक 
►शूंठ 
►कालीपाट
►वावडिंग 
►इन्द्रजव 
►हिंग 
►भारंगी मूल 
►घोडावज 
►सरसव 
►अतिविष
►जिरु
►शाहजिरु 
►रैनुकबीज
►गजपीपर 
►अजमोदा 
►कालामरी 
►पीपर 
►मोरवेल
►हरडे
►बहेडा
►आमला 
गुग्गुलु
►मध-क्यू.एस.
►एक्सिपियन्ट्स-क्यू.एस. 

योगराज गुग्गुलु की पैकिंग  : Yograj Guggulu Packing 

►उंझा योगराज गुग्गुलु 60, 200, 1000 टेबलेट की पैकिंग में उपलब्ध है. 

योगराज गुग्गुलु की ऑनलाइन खरीद  और कीमत : Buy Yograj Guggulu Online 

►योगराज गुग्गुलु - उंझा  :  Yograj Guggulu - Unjha 

►योगराज गुग्गुलु - डाबर :  Yograj Guggulu -Dabur

►योगराज गुग्गुलु - मुल्तानी : Yograj Guggulu - Multani 

►योगराज गुग्गुलु - वैद्यनाथ  : Yograj Guggulu -  Baidhyanath

संदर्भ - उंझा गुग्गुलु  बुकलेट 

यह भी पढ़े ► सिंहनाद गुग्गुल के फायदे

किसी भी प्रकार की दवाई लेने से पहले डॉक्टर से सलाह लेना आवश्यक है। आयुर्वेद के अनुभवी डॉक्टर से निशुल्क: परामर्श लें @ +91-9205773222

डिस्क्लेमर - लेख का उद्देश्य आपतक सिर्फ सूचना पहुँचाना है. किसी भी औषधि,थेरेपी,जड़ी-बूटी या फल का चिकित्सकीय उपयोग कृपया योग्य आयुर्वेद चिकित्सक के दिशा निर्देश में ही करें।