• Home
  • Blogs
  • Ayurvedic Medicinesत्रिफला गुग्गुल: बवासीर में उपयोगी - Triphala Guggulu: Useful In Piles

त्रिफला गुग्गुल: बवासीर में उपयोगी - Triphala Guggulu: Useful In Piles

User

By NS Desk | 06-Jan-2021

Triphala Guggulu

Unjha Triphala Guggulu

उंझा की त्रिफला गुग्गुल: गुदा रोगों में उपयोगी - Unjha Triphala Guggulu in Hindi 

त्रिफला गुग्गुल त्रिफला, पीपर और गुग्गुलु के साथ तैयार किया गया प्रचलित योग है. इसके सेवन से भगंदर, गुदामार्ग में सूजन, बवासीर आदि रोगों में बहुत शीघ्र लाभ होता है. भगंदर और बवासीर में कब्ज हो जाने से तकलीफ अधिक होती है लेकिन त्रिफला गुग्गुलु के सेवन से कब्ज नहीं हो पाटा बल्कि पुराना कब्ज भी दूर हो जाता है.

त्रिफला गुग्गुल के फायदे - Benefits of Triphala Guggulu in Hindi 

  • कब्ज को समूल समाप्त करता है 
  • शरीर के विषाक्त तत्वों को बाहर निकाल कर रक्त को शुद्ध करता है 
  • शरीर के मेटाबोलिज्म को ठीक करता है जिससे कि संबंधित विकार जैसे मोटापा व मधुमेह जैसे रोग नहीं होता 
  • कोलेस्ट्राल और शारीर में अतिरिक्त चर्बी के जमाव को कम करता है 
  • आँतों की चाल को बढ़ाता है जिसे पाचन ठीक होता है और कब्ज से छुटकारा मिलता है 

( यह भी पढ़े ► महायोगराज गुग्गुलु: वातविकारों में उपयोगी )

त्रिफला गुग्गुल - बीमारियों में लाभदायक 

  • भगंदर (fistula in ano) 
  • अर्श (piles)
  • मलबंध (chronic constipation)
  • अजीर्ण (indigestion)
  • रक्तविकार जैसे कील मुंहासे (blood impurities like acne and pimple)
  • मेद रोग (obesity and hypercholesterolemia)

त्रिफला गुग्गुल की खुराक 

  • रोग के अनुसार एक से दो टेबलेट सुबह-शाम या चिकित्सकीय परामर्श के अनुसार दवा लें. 

अपथ्य 

  • खट्टा, वासी भोजन, अचार, निम्बू, टमाटर, बैगन, अरबी, मटर, चना, चावल इत्यादि का परित्याग करना चाहिए.

पथ्य 

  • दूध, सब्जियां, फलियाँ, सलाद, कम नमक, गरम दूध, घी (कोलेस्ट्रौल अधिक हो तो परहेज करे) 

त्रिफला गुग्गुल की पैकिंग - 30, 60, 200, 1000 टेबलेट 

उंझा की त्रिफला गुग्गुल की ऑनलाइन खरीददारी 

https://nirogstreet.com/medicine/unjha/triphala-guggulu-3

( जानकारी का स्रोत - उंझा )

यह भी पढ़े ⇒  उंझा की सिंहनाद गुग्गुल 

किसी भी प्रकार की दवाई लेने से पहले डॉक्टर से सलाह लेना आवश्यक है। आयुर्वेद के अनुभवी डॉक्टर से निशुल्क: परामर्श लें @ +91-9205773222

डिस्क्लेमर - लेख का उद्देश्य आपतक सिर्फ सूचना पहुँचाना है. किसी भी औषधि,थेरेपी,जड़ी-बूटी या फल का चिकित्सकीय उपयोग कृपया योग्य आयुर्वेद चिकित्सक के दिशा निर्देश में ही करें।