सिंहनाद गुग्गुल के फायदे : Singhnad Guggulu Benefits in Hindi
सिंहनाद गुग्गुल त्रिफला , गंधक, एरंड तेल एवं गुग्गुल के संयोग से तैयार किया गया एक प्रसिद्ध योग है. इसके प्रयोग से वातरक्त, गुल्म रोग, उदररोग, कुष्ठ रोग तथा कठिन से कठिन वात रोग दूर होते है.आमवात की श्रेष्ठ औषधि है.आम का पाचन कर यह शरीर से अशुद्ध व विषैले पदार्थों को बाहर निकालता है.
सिंहनाद गुग्गुल के औषधीय गुणधर्म -
- शरीर में यूरिक एसिड के स्तर को नियंत्रित रखता है.
- आमरस का पाचन करता है जिससे समस्त उतरोत्तर धातुओं का पोषण प्राप्त होता है
- पाचन ठीक रखता है व गैस, पेट दर्द इत्यादि में लाभकारी है
- गंधक की उपस्थिति के कारण त्वचा विकारों में उपयोगी है
- वातरोग विशेषकर आमवात एवं संधिवात में होने वाले जोड़ों के दर्द ममें आराम देता है
सिंहनाद गुग्गुल: व्याधिनिर्देश -
- वातरक्त
- गुल्म
- शूल
- उदररोग
- कुष्ठ
- आमवात
- पक्षाघात
- संधिवात
सिंहनाद गुग्गुल की सेवन विधि -
एक से दो टेबलेट का सेवन सुबह - शाम रोगानुसार अनुपान के साथ लेना चाहिए. आमवात, संधिवात एवं वातरक्त में महारास्नादि क्वाथ के साथ कुष्ठ रोगों में महामंजिष्ठादि क्वाथ के साथ, गुल्म और उदार रोगों में कुमयार्रासवके साथ पक्षाघात में अश्वगंधारिष्ट व बलारिष्ट के साथ इसका सेवन करना चाहिए या चिकित्सक की सलाहानुसार प्रयोग करे.
अपथ्य -
- खट्टा
- बासी भोजन
- अचार
- नींबूटमाटर
- बैगन
- अरबी
- मटर
- चन्ना
- चावल
पथ्य -
- दूध
- सब्जियां
- फलियाँ
- सलाद
- कम नमक
- गरम दूध
- घी (यदि कोलेस्ट्राल अधिक हो तो परहेज करे)
सिंहनाद गुग्गुल की पैकिंग -
60 , 200, 1000 टेबलेट
सिंहनाद गुग्गुल की उत्पादक कंपनी -
उंझा
( इमेज और जानकारी का स्रोत - उंझा )