By NS Desk | 24-Dec-2020
सिंघनाद गुग्गुलु
सिंहनाद गुग्गुल त्रिफला, गंधक, एरंड तेल एवं गुग्गुल के संयोग से तैयार किया गया एक प्रसिद्ध योग है. इसके प्रयोग से वातरक्त, गुल्म रोग, उदररोग, कुष्ठ रोग तथा कठिन से कठिन वात रोग दूर होते है.आमवात की श्रेष्ठ औषधि है.आम का पाचन कर यह शरीर से अशुद्ध व विषैले पदार्थों को बाहर निकालता है.
यह भी पढ़े ► गुग्गुल के फायदे
एक से दो टेबलेट का सेवन सुबह - शाम रोगानुसार अनुपान के साथ लेना चाहिए. आमवात, संधिवात एवं वातरक्त में महारास्नादि क्वाथ के साथ कुष्ठ रोगों में महामंजिष्ठादि क्वाथ के साथ, गुल्म और उदार रोगों में कुमयार्रासवके साथ पक्षाघात में अश्वगंधारिष्ट व बलारिष्ट के साथ इसका सेवन करना चाहिए या चिकित्सक की सलाहानुसार प्रयोग करे.
यह भी पढ़े ► गोक्षुरादि गुग्गुलु (Gokshuradi Guggulu) के फायदे
अपथ्य (क्या नहीं खाना है )-
यह भी पढ़े ► कांचनार गुग्गुलु (Kanchnar Guggulu) के फायदे
( इमेज और जानकारी का स्रोत - उंझा )
यह भी पढ़े ► लाक्षा गुग्गुलु के फायदे
किसी भी प्रकार की दवाई लेने से पहले डॉक्टर से सलाह लेना आवश्यक है। आयुर्वेद के अनुभवी डॉक्टर से निशुल्क: परामर्श लें @ +91-9205773222