सिंहनाद गुग्गुल के फायदे : Singhnad Guggulu Benefits in Hindi

User

By NS Desk | 24-Dec-2020

Sinhanad Guggul unjha

सिंघनाद गुग्गुलु

सिंहनाद गुग्गुल : आमवात में लाभकारी  

सिंहनाद गुग्गुल त्रिफला, गंधक, एरंड तेल एवं गुग्गुल के संयोग से तैयार किया गया एक प्रसिद्ध योग है. इसके प्रयोग से वातरक्त, गुल्म रोग, उदररोग, कुष्ठ रोग तथा कठिन से कठिन वात रोग दूर होते है.आमवात की श्रेष्ठ औषधि है.आम का पाचन कर यह शरीर से अशुद्ध व विषैले पदार्थों को बाहर निकालता है.

सिंहनाद गुग्गुल के लाभ - Singhnad Guggulu Health Benefits in Hindi 

  • शरीर में यूरिक एसिड के स्तर को नियंत्रित रखता है.
  • आमरस का पाचन करता है जिससे समस्त उतरोत्तर धातुओं का पोषण प्राप्त होता है
  • पाचन ठीक रखता है व गैस, पेट दर्द इत्यादि में लाभकारी है
  • गंधक की उपस्थिति के कारण त्वचा विकारों में उपयोगी है
  • वातरोग विशेषकर आमवात एवं संधिवात में होने वाले जोड़ों के दर्द ममें आराम देता है

यह भी पढ़े ► गुग्गुल के फायदे

सिंहनाद गुग्गुल - बीमारियों में फायदेमंद (व्याधिनिर्देश) : Singhnad Guggulu - Beneficial in Diseases in Hindi 

  • वातरक्त
  • गुल्म
  • शूल
  • उदररोग
  • कुष्ठ
  • आमवात
  • पक्षाघात
  • संधिवात

सिंहनाद गुग्गुल की खुराक : Singhnad Guggulu Dose in Hindi

एक से दो टेबलेट का सेवन सुबह - शाम रोगानुसार अनुपान के साथ लेना चाहिए. आमवात, संधिवात एवं वातरक्त में महारास्नादि क्वाथ के साथ कुष्ठ रोगों में महामंजिष्ठादि क्वाथ के साथ, गुल्म और उदार रोगों में कुमयार्रासवके साथ पक्षाघात में अश्वगंधारिष्ट व बलारिष्ट के साथ इसका सेवन करना चाहिए या चिकित्सक की सलाहानुसार प्रयोग करे.

यह भी पढ़े ► गोक्षुरादि गुग्गुलु (Gokshuradi Guggulu) के फायदे 

सिंघनाद गुग्गुलु के सेवन के समय क्या खाएं और क्या न खाएं? 

अपथ्य (क्या नहीं खाना है )-

  • खट्टा
  • बासी भोजन
  • अचार
  • नींबूटमाटर
  • बैगन
  • अरबी
  • मटर
  • चन्ना
  • चावल

यह भी पढ़े  ►  कांचनार  गुग्गुलु  (Kanchnar Guggulu) के फायदे 

पथ्य (क्या खाना है ) -

  • दूध
  • सब्जियां
  • फलियाँ
  • सलाद
  • कम नमक
  • गरम दूध
  • घी (यदि कोलेस्ट्राल अधिक हो तो परहेज करे)

सिंहनाद गुग्गुल की पैकिंग (उंझा) : Singhnad Guggulu Packing 

  • 60 , 200, 1000 टेबलेट

संदर्भ - Reference

  • उंझा 

( इमेज और जानकारी का स्रोत - उंझा )

यह भी पढ़े ► लाक्षा गुग्गुलु के फायदे

किसी भी प्रकार की दवाई लेने से पहले डॉक्टर से सलाह लेना आवश्यक है। आयुर्वेद के अनुभवी डॉक्टर से निशुल्क: परामर्श लें @ +91-9205773222

डिस्क्लेमर - लेख का उद्देश्य आपतक सिर्फ सूचना पहुँचाना है. किसी भी औषधि,थेरेपी,जड़ी-बूटी या फल का चिकित्सकीय उपयोग कृपया योग्य आयुर्वेद चिकित्सक के दिशा निर्देश में ही करें।