मेदोहर गुग्गुलु के फायदे : Medohar Guggulu Benefits

User

By NS Desk | 30-Jun-2021

Medohar Guggulu

मेदोहर गुग्गुलु - मेद रोगों ( मोटापा) में लाभकारी  : मेदोहर गुग्गुलु आयुर्वेद वर्णित भेद (अतिरिक्त वसा) कम करने वाली सर्वश्रेष्ठ औषधि है..त्रिफला, त्रिकटु, वावडिंग, चित्रक मूल व गुग्गुलु के सहयोग से तैयार किया गया एक प्रसिद्ध योग है. मेदोहर गुग्गुलु मेद रोगों के लिए आयुर्वेद में वर्णित सर्व प्रसिद्ध औषधि है. यह शरीर में फैट (वसा) मेटाबोलिज्म को ठीक कर अतिरिक्त फैट (वसा) की मात्रा को कम करता है. 

मेदोहर गुग्गुलु के फायदे : Medohar Guggulu Benefits In Hindi 

►शरीर में अनावश्यक वसा की मात्रा को कम करता है 
►वजन कम करने में उपयोगी है 
►फैट (वसा) मेटाबोलिज्म को ठीक करता है 
►शरीर में खराब कोलेस्ट्राल के निर्माण को कम करता है 
►पेट के कृमि का शमन करता है एवं कब्ज को दूर करता है 
►थाइरोइड ग्रंथि को उत्तेजित करता है जिससे शरीर की उपापचय दर (बी.एम.आर.) बढ़ जाती है 

मेदोहर गुग्गुलु - बीमारियों में लाभदायक : Medohar Guggulu - Beneficial In Diseases In Hindi

►मेद रोग (Obesity)
►गठिया रोग (Arthritis)
►फैटी लीवर (Fatty Liver)
►उच्च रक्त कोलेस्ट्राल (Hypercholesterolemia) 
►श्वास रोग (Respiratory Distress) 
►थाइरोइड हार्मोन की कमी (Hypothroidism) 

मेदोहर गुग्गुलु की खुराक : Medohar Guggulu Dose In Hindi  

►दो-दो टेबलेट का सेवन सुबह-शाम रोगानुसार अनुपान के साथ लेना चाहिए. 
►मोटापा होने पर पुनर्नवादि क्वाथ के साथ भोजन के बाद ले
►कोलेस्ट्राल अधिक होने पर अर्जुनारिष्ट के साथ एवं पेट में कीड़े होने विडंगारिष्ट के साथ लें या चिकित्सक की सलाहानुसार प्रयोग करे 

मेदोहर गुग्गुलु के सेवन के समय क्या खाएं और क्या न खाएं ? 

►अपथ्य - इस योग के सेवन काल में अम्ल (खट्टे पदार्थ), तीक्षण (तीखे पदार्थ) मैथुन, परिश्रम धूप, मद्यपान एवं क्रोध का परित्याग करना चाहिए. 
►पथ्य - दूध, सब्जियों, फलियाँ, सलाद, कम नमक, गर्म दूध, घी (यदि कोलेस्ट्राल अधिक हो तो परहेज करे) इत्यादि 

उंझा के मेदोहर गुग्गुलु में शामिल जड़ी - बूटियां / घटक - द्रव्य : Herbs / Components Used In Medohar Guggulu 

►शुंठ
►कालामरी 
►पीपर 
►चित्रक मूल 
►नागर मोथ
►हरडे
►बहेडा
►आमला 
►वावडिंग 
►शुद्ध गुग्गुलु 
►एरंड तेल 
►एक्सिपियन्ट्स

मेदोहर गुग्गुलु की पैकिंग  : Medohar Guggulu Packing 

► पैकिंग - 60, 200, 1000 

मेदोहर गुग्गुलु की ऑनलाइन खरीद  और कीमत : Buy Medohar Guggulu Online 

मेदोहर गुग्गुलु- उंझा : Unjha Medohar Guggulu

मेदोहर गुग्गुलु- व्यास : Vyas Medohar Guggulu

संदर्भ - उंझा गुग्गुलु  बुकलेट 

यह भी पढ़े  ► योगराज गुग्गुलु के फायदे

किसी भी प्रकार की दवाई लेने से पहले डॉक्टर से सलाह लेना आवश्यक है। आयुर्वेद के अनुभवी डॉक्टर से निशुल्क: परामर्श लें @ +91-9205773222

डिस्क्लेमर - लेख का उद्देश्य आपतक सिर्फ सूचना पहुँचाना है. किसी भी औषधि,थेरेपी,जड़ी-बूटी या फल का चिकित्सकीय उपयोग कृपया योग्य आयुर्वेद चिकित्सक के दिशा निर्देश में ही करें।