By NS Desk | 30-Jun-2021
मेदोहर गुग्गुलु - मेद रोगों ( मोटापा) में लाभकारी : मेदोहर गुग्गुलु आयुर्वेद वर्णित भेद (अतिरिक्त वसा) कम करने वाली सर्वश्रेष्ठ औषधि है..त्रिफला, त्रिकटु, वावडिंग, चित्रक मूल व गुग्गुलु के सहयोग से तैयार किया गया एक प्रसिद्ध योग है. मेदोहर गुग्गुलु मेद रोगों के लिए आयुर्वेद में वर्णित सर्व प्रसिद्ध औषधि है. यह शरीर में फैट (वसा) मेटाबोलिज्म को ठीक कर अतिरिक्त फैट (वसा) की मात्रा को कम करता है.
►शरीर में अनावश्यक वसा की मात्रा को कम करता है
►वजन कम करने में उपयोगी है
►फैट (वसा) मेटाबोलिज्म को ठीक करता है
►शरीर में खराब कोलेस्ट्राल के निर्माण को कम करता है
►पेट के कृमि का शमन करता है एवं कब्ज को दूर करता है
►थाइरोइड ग्रंथि को उत्तेजित करता है जिससे शरीर की उपापचय दर (बी.एम.आर.) बढ़ जाती है
►मेद रोग (Obesity)
►गठिया रोग (Arthritis)
►फैटी लीवर (Fatty Liver)
►उच्च रक्त कोलेस्ट्राल (Hypercholesterolemia)
►श्वास रोग (Respiratory Distress)
►थाइरोइड हार्मोन की कमी (Hypothroidism)
►दो-दो टेबलेट का सेवन सुबह-शाम रोगानुसार अनुपान के साथ लेना चाहिए.
►मोटापा होने पर पुनर्नवादि क्वाथ के साथ भोजन के बाद ले
►कोलेस्ट्राल अधिक होने पर अर्जुनारिष्ट के साथ एवं पेट में कीड़े होने विडंगारिष्ट के साथ लें या चिकित्सक की सलाहानुसार प्रयोग करे
►अपथ्य - इस योग के सेवन काल में अम्ल (खट्टे पदार्थ), तीक्षण (तीखे पदार्थ) मैथुन, परिश्रम धूप, मद्यपान एवं क्रोध का परित्याग करना चाहिए.
►पथ्य - दूध, सब्जियों, फलियाँ, सलाद, कम नमक, गर्म दूध, घी (यदि कोलेस्ट्राल अधिक हो तो परहेज करे) इत्यादि
►शुंठ
►कालामरी
►पीपर
►चित्रक मूल
►नागर मोथ
►हरडे
►बहेडा
►आमला
►वावडिंग
►शुद्ध गुग्गुलु
►एरंड तेल
►एक्सिपियन्ट्स
► पैकिंग - 60, 200, 1000
► मेदोहर गुग्गुलु- उंझा : Unjha Medohar Guggulu
► मेदोहर गुग्गुलु- व्यास : Vyas Medohar Guggulu
संदर्भ - उंझा गुग्गुलु बुकलेट
यह भी पढ़े ► योगराज गुग्गुलु के फायदे
किसी भी प्रकार की दवाई लेने से पहले डॉक्टर से सलाह लेना आवश्यक है। आयुर्वेद के अनुभवी डॉक्टर से निशुल्क: परामर्श लें @ +91-9205773222