• Home
  • Blogs
  • Ayurvedic Medicinesमहायोगराज गुग्गुलु: वातविकारों में उपयोगी - Mahayograj Guggulu : Useful in Vataj Rog

महायोगराज गुग्गुलु: वातविकारों में उपयोगी - Mahayograj Guggulu : Useful in Vataj Rog

User

By NS Desk | 06-Jan-2021

Mahayograj Guggulu

Mahayograj Guggulu

समस्त वातविकारों में उपयोगी, उंझा की महायोगराज गुग्गुलु​ - Unjha Mahayograj Guggulu in Hindi

महायोगराज गुग्गुलु बंग, भष्म, रौप्य, नाग भस्म, लौह भस्म. अभ्रक भस्म, मंडूर भस्म, रससिंदूर के साथ तैयार की गयी वात रोगों की सबसे प्रसिद्ध औषधि है. इसका प्रयोग समस्त वात विकारों, वातरक्त, मेद वृद्धि इत्यादि रोगों में किया जाता है. यह दीपन, पाचन, आम दोषनाशक एवं समस्त धातुओं का पोषण प्रदान करता है. 

महायोगराज गुग्गुलु​ के फायदे - Benefits of Mahayograj Guggulu

  • रसायन गुण होने के कारण शरीर को उर्जावान बनाए रखता है 
  • सभी के दर्द जैसे जोड़ों का दर्द, मांसपेशियों का दर्द, जकड़न, कमर दर्द को दूर करता है 
  • समस्त प्रकार के वात रोगों का शमन करता है 
  • सभी प्रकार के त्वचा सम्बन्धी रोगों में उपयोगी है 
  • रक्त भार बढाने में उपयोगी है 
  • रक्त भार बढाने में उपयोगी है 

(यह भी पढ़े ► उंझा की सिंहनाद गुग्गुल : आमवात में लाभकारी)

महायोगराज गुग्गुलु​ - बीमारियों में लाभदायक 

  • वातज विकार 
  • संधिवात 
  • आमवात 
  • क्षयरोग 
  • अपस्मार 
  • मन्दाग्नि 
  • श्वास - कास 
  • पाचन सम्बन्धी विकार 
  • मेद रोग 
  • वातरक्त 
  • पान्डुरोग 

महायोगराज गुग्गुलु की खुराक 

एक से दो टेबलेट सुबह-शाम आवश्यक अनुपात के साथ इसका सेवन करना चाहिए. अलग - अलग बीमारियों में दवा की खुराक भी अलग - अलग हो सकती है. इसलिए चिकित्सकीय परामर्श के अनुसार ही दवा लेना उचित होगा. 

अपथ्य 

खट्टा, वासी भोजन, अचार, निम्बू, टमाटर, बैगन, अरबी, मात्र, चना, चावल इत्यादि का परित्याग करना चाहिए.

पथ्य 

दूध, सब्जियां, फलियाँ, सलाद, कम नमक, गरम दूध, घी (कोलेस्ट्रौल अधिक हो तो परहेज करे) 

महायोगराज गुग्गुलु की पैकिंग - 30, 60, 200, 1000 टेबलेट 

उंझा की महायोगराज गुग्गुलु​ की ऑनलाइन खरीददारी 

https://nirogstreet.com/medicine/unjha/mahayograj-guggulu-4 

( जानकारी का स्रोत - उंझा बुकलेट )

यह भी पढ़े ► कामेश्वर मोदक : यौन विकारों (सेक्सुअल डिसॉर्डर) की अचूक औषधि

किसी भी प्रकार की दवाई लेने से पहले डॉक्टर से सलाह लेना आवश्यक है। आयुर्वेद के अनुभवी डॉक्टर से निशुल्क: परामर्श लें @ +91-9205773222

डिस्क्लेमर - लेख का उद्देश्य आपतक सिर्फ सूचना पहुँचाना है. किसी भी औषधि,थेरेपी,जड़ी-बूटी या फल का चिकित्सकीय उपयोग कृपया योग्य आयुर्वेद चिकित्सक के दिशा निर्देश में ही करें।