• Home
  • Blogs
  • Ayurvedic Medicinesकूका कफ सिरप के फायदे और नुकसान : Kuka Cough syrup benefits and side effects in hindi

कूका कफ सिरप के फायदे और नुकसान : Kuka Cough syrup benefits and side effects in hindi

User

By NS Desk | 01-Dec-2021

Kuka Cough syrup benefits

मुलतानी कूका कफ सिरप (Multani Kuka Cough Syrup) या मुलतानी कूका कफ लिक्विड (Multani Kuka Cough Liquid) खांसी और कफ की एक प्रभावी आयुर्वेदिक कफ सिरफ है

कूका कफ सिरप की जानकारी - Kuka Cough syrup Information  in hindi 

मुलतानी कूका कफ सिरप (Multani Kuka Cough Syrup) या मुलतानी कूका कफ लिक्विड (Multani Kuka Cough Liquid) खांसी और कफ की एक प्रभावी आयुर्वेदिक कफ सिरफ है जिसे प्रसिद्ध आयुर्वेदिक कंपनी मुलतानी फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड बनाती है।  चिकित्सक खांसी को दूर करने के लिए कूका कफ सिरप को एक बेहतरीन आयुर्वेदिक फॉर्मूलेशन मानते हैं। राइनाइटिस और गले के दर्द में भी यह उपयोगी साबित होता है। 

कूका कफ सिरप के घटक तत्व -  Kuka Cough Syrup Ingredients in Hindi 

कूका कफ सिरप एक आयुर्वेदिक दवा है जिसमें कई औषधीय गुण वाले तत्वों का सम्मिश्रण होता है। कूका कफ सिरप में शामिल जड़ी-बूटियाँ और घटक तत्व इस प्रकार से हैं - 

  • तुलसी (Tulsi) - यह शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है। 
  • वासा (Vasa) - यह कफ को पतला करके निकालता है। 
  • कुलंजन (Kulanjan) - सांस लेने में आयी दिक्कत को दूर करता है। 
  • यष्टिमधु (Yashtimadhu) - यह गले के रोगों में लाभदायक है। 
  • पिप्पली (Pippali) - यह कफ को उत्पन्न होने से रोकता है। 
  • सतपुदीना (Satpudina)

कूका कफ सिरप के फायदे - Kuka Cough Syrup Benefits in Hindi 

कूका कफ सिरप सूखी खांसी समेत सभी प्रकार की खांसी में उपयोगी होता है और तुरंत आराम प्रदान करता है। सर्दी, गले की खराश और बंद नाक की स्थिति में भी आराम देता है।  

कूका कफ सिरप के नुकसान - Kuka Cough syrup Side Effects in Hindi 

कूका कफ सिरप के दुष्प्रभाव का कोई मामला सामने नहीं आया है। लेकिन चिकित्सकीय देखरेख में उपयोग करना श्रेयस्कर होगा। 

कूका कफ सिरप की खुराक - Kuka Cough Syrup Dosages in Hindi 

2 चम्मच (10 मिली) दिन में 3 बार 
यदि खांसी फिर भी नहीं जाती तो अपने डॉक्टर से सलाह लें

कूका कफ सिरप अनलाइन खरीदे - Buy Kuka Cough syrup online 

कूका कफ सिरप - Kuka Cough syrup खरीदे 
https://nirogstreet.com/medicine/multani/kuka-cough-liquid-sugar-free 

कूका कफ सिरप की निर्माता कंपनी - Kuka Cough syrup Manufactured 

मुल्तानी फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड कूका कफ सिरप की निर्माता कंपनी है। 

कूका कफ सिरप से संबंधित प्रश्न - Multani Kuka Cough Syrup FAQ's In Hindi 

प्रश्न - क्या कूका कफ सिरप एक आयुर्वेदिक दवा है? 
उत्तर -
हाँ। कूका कफ सिरप एक विशुद्ध आयुर्वेदिक दवा है और यह तुलसी, वासा, कुलंजन जैसे गुणकारी घटक तत्वों के सम्मिश्रण से निर्मित है। 

प्रश्न - कूका कफ सिरप किस रोग के उपचार में काम आता है? 
उत्तर -
यह खांसी की सर्वश्रेष्ठ आयुर्वेदिक दवाओं में से एक है। सूखी और बलगम वाली खांसी में यह उपयोगी साबित होता है। 

यह भी पढ़े ► डाबर हनीटस कफ सिरप के फायदे

किसी भी प्रकार की दवाई लेने से पहले डॉक्टर से सलाह लेना आवश्यक है। आयुर्वेद के अनुभवी डॉक्टर से निशुल्क: परामर्श लें @ +91-9205773222

डिस्क्लेमर - लेख का उद्देश्य आपतक सिर्फ सूचना पहुँचाना है. किसी भी औषधि,थेरेपी,जड़ी-बूटी या फल का चिकित्सकीय उपयोग कृपया योग्य आयुर्वेद चिकित्सक के दिशा निर्देश में ही करें।