• Home
  • Blogs
  • Ayurvedic Medicinesगोक्षुरादि गुग्गुलु के फायदे : Gokshuradi Guggulu Benefits

गोक्षुरादि गुग्गुलु के फायदे : Gokshuradi Guggulu Benefits

User

By NS Desk | 03-Jul-2021

Gokshuradi Guggulu

गोक्षुरादि गुग्गुलु (Gokshuradi Guggulu) प्रमेह रोगों में लाभकारी 

गोक्षुरादि गुग्गुलु गोखरू, त्रिफला, त्रिकटु एवं गुग्गुलु के सहयोग से तैयार किया गया एक विशिष्ट योग है. इस औषधि का असर मूत्राशय और मूत्र नली और मूत्र नली तथा वीर्य वाहिनी शिराओं पर अधिक होता है. प्रोटेस्ट वृद्धि, घुटने के दर्द और पीठ दर्द में इसका प्रयोग किये जाने का निर्देश शास्त्रों में है. 

गोक्षुरादि गुग्गुलु के फायदे : Gokshuradi Guggulu Benefits In Hindi 

  • मूत्रल औषधियों से मिलकर बना होने की वजह से पेशाब की आवृति अधिक होती है 
  • मूत्र - जनन तंत्र के ऊतकों की शक्ति व सामर्थ्य प्रदान करता है 
  • शरीर में बल की वृद्धि करता है 
  • जोड़ो की सूजन और दर्द को कम करता है 
  • वीर्यवर्द्धक है, इसलिए वीर्य की मात्रा को बढ़ाता है 

यह भी पढ़े ► त्रिफला गुग्गुलु के फायदे 

गोक्षुरादि गुग्गुलु  - बीमारियों में लाभदायक : Gokshuradi Guggulu  - Beneficial In Diseases In Hindi

  • प्रमेह (Urinary Disorders)
  • मूत्रकृच्छ (Dysurea)
  • प्रदर (Leucorrhoea)
  • मूत्राघात (Urine Retention)
  • वातरक्त (Gout)
  • समस्त वात रोग (All Vataj Disorders)
  • वीर्य सम्बन्धी विकार (Seminal Disorders)
  • अश्मरी रोग (Renal Stone)
  • मूत्रमार्ग संक्रमण (Urinary Tract Infection)

गोक्षुरादि गुग्गुलु  की खुराक : Gokshuradi Guggulu Dose In Hindi 

  • एक से दो टेबलेट का सेवन सुबह और शाम रोगानुसार अनुपान के साथ लेना चाहिए 
  • अलग-अलग रोगों में खुराक बदल सकती है, इसलिए चिकित्सक के निर्देशानुसार लेना ही श्रेयस्कर होगा 

यह भी पढ़े  ►  महायोगराज गुग्गुलु के फायदे 

त्रयोदशांग गुग्गुलु के सेवन के समय क्या खाएं और क्या न खाएं ?

  • अपथ्य - इस योग के सेवन काल में खट्टे और तीखे पदार्थ, मथुन, परिश्रम, धूप, मद्यपान और क्रोध से बचना चाहिए 
  • पथ्य - दूध, सब्जियां, फलियाँ, सलाद, कम नमक, गरम दूध, घी आदि का सेवन करना चाहिए 

उंझा के गोक्षुरादि गुग्गुलु में शामिल जड़ी - बूटियां / घटक - द्रव्य : Herbs / Ingredients Used In Gokshuradi Guggulu

  • गोखरू 
  • गुग्गुलु 
  • शुंठ 
  • कालामरी 
  • पीपर 
  • हरडे
  • बहेडा 
  • आमला 
  • नागरमोथ 
  • एक्सिपियन्ट्स 

यह भी पढ़े ► सिंहनाद गुग्गुलु के फायदे 

गोक्षुरादि गुग्गुलु की पैकिंग (उंझा) : Gokshuradi Guggulu  Packing 

  • 60, 200, 1000 टेबलेट 

गोक्षुरादि गुग्गुलु की ऑनलाइन खरीद  और कीमत : Buy Gokshuradi Guggulu Online 

  1. Unjha Gokshuradi Guggulu - उंझा गोक्षुरादि गुग्गुलु 
  2. Vyas Gokshuradi Guggulu - व्यास गोक्षुरादि गुग्गुलु 
  3. Baidhyanath Gokshuradi Guggulu - बैद्यनाथ गोक्षुरादि गुग्गुलु 
  4. Bhardwaj Pharmaceutical Works Gokshuradi Guggulu - भारद्वाज गोक्षुरादि गुग्गुलु 

संदर्भ - उंझा गुग्गुलु  बुकलेट 

यह भी पढ़े ► योगराज गुग्गुलु के फायदे 

किसी भी प्रकार की दवाई लेने से पहले डॉक्टर से सलाह लेना आवश्यक है। आयुर्वेद के अनुभवी डॉक्टर से निशुल्क: परामर्श लें @ +91-9205773222

डिस्क्लेमर - लेख का उद्देश्य आपतक सिर्फ सूचना पहुँचाना है. किसी भी औषधि,थेरेपी,जड़ी-बूटी या फल का चिकित्सकीय उपयोग कृपया योग्य आयुर्वेद चिकित्सक के दिशा निर्देश में ही करें।