• Home
  • Blogs
  • Ayurvedic Medicinesडाबर शिलाजीत गोल्ड के फायदे और नुकसान : Dabur Shilajit Gold Health Benefits in Hindi

डाबर शिलाजीत गोल्ड के फायदे और नुकसान : Dabur Shilajit Gold Health Benefits in Hindi

User

By NS Desk | 06-Jul-2021

Dabur Shilajit Gold

शक्ति और स्टेमिना (Stemina) बढ़ाने के दृष्टिकोण से आयुर्वेदिक दवा (Ayurvedic Medicine) डाबर शिलाजीत गोल्ड बेहद प्रभावी है. पुरुषों के यौन स्वास्थ्य को बेहतर करने के लिए इसे एक श्रेष्ठ आयुर्वेदिक दवा माना गया है

डाबर शिलाजीत गोल्ड कैप्सूल (Dabur Shilajit Gold) में जड़ी-बूटियों का एक अनूठा मिश्रण है, जो इसे एक प्रीमियम रिस्टोरेटिव हेल्थ टॉनिक (restorative health tonic) बनाता है जो आपके संपूर्ण स्वास्थ्य को बढ़ाता है. यौन शक्ति (Sex Power) को बढ़ाने के लिए और किसी भी तरह की यौन दुर्बलता को दूर करने के लिए भी इसका सेवन किया जाता है. इसे मुख्य रूप से पुरुषों को ध्यान में ही रखकर बनाया गया है जो उनके सेक्स लाइफ को बेहतर बनाने में मदद करता है. 

शक्ति और स्टेमिना (Stemina) बढ़ाने के दृष्टिकोण से आयुर्वेदिक दवा (Ayurvedic Medicine) डाबर शिलाजीत गोल्ड का कोई जोड़ नहीं. यह शिलाजीत, सोना, केसर और अन्य महत्वपूर्ण जड़ी-बूटियों जैसे अश्वगंधा, कौंच बीज और सफेद मुसली जैसे औषधीय पौधों के अनूठे संयोजन से तैयार किया जाता है. यही वजह है कि सामान्य स्वास्थ्य के लिहाज से भी इसका सेवन लाभकारी होता है. स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से शिलाजीत गोल्ड के महत्व को आयुर्वेद (Ayurveda) के शास्त्रों में भी रेखांकित किया गया है. 

डाबर शिलाजीत गोल्ड के फायदे : Dabur Shilajit Gold Benefits in Hindi 

  • डाबर शिलाजीत गोल्ड पुरुषों के यौन स्वास्थ्य को बेहतर बनाता है 
  • मर्दाना कमजोरी को दूर करता है और यौन शक्ति को बढ़ाता है 
  • पुरुषों के शुक्राणुओं की गुणवत्ता को सुधारता है 
  • शरीर के आंतरिक बल और सामर्थ्य में वृद्धि करता है 
  • मांसपेशियों को मजबूत बनाता है 
  • रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करके बीमारियों से बचाता है 

डाबर शिलाजीत गोल्ड में शामिल जड़ी-बूटियाँ / घटक द्रव्य : Dabur Shilajit Gold Ingredients in Hindi 

डाबर शिलाजीत गोल्ड का मुख्य घटक तत्व शिलाजीत है. इसमें शामिल मुख्य जड़ी - बूटियां और घटक द्रव्य इस तरह से है - 

  • शिलाजीत 
  • अश्वगंधा
  • केसरी
  • स्वर्णभस्म:
  • सफेद मुसली 

डाबर शिलाजीत गोल्ड की खुराक : Dabur Shilajit Gold Dose in Hindi 

  • डाबर शिलाजीत गोल्ड की 1 कैप्सूल दिन में दो बार दूध के साथ या चिकित्सक के निर्देशानुसार लें.

डाबर शिलाजीत गोल्ड से संबंधित सुरक्षा जानकारी : Dabur Shilajit Gold Safety Information 

  • उपयोग करने से पहले लेबल को ध्यान से पढ़ें
  • सलाह दी गयी खुराक से अधिक न ले 
  • बच्चों की पहुंच से दूर रखें
  • सीधी धूप से दूर ठंडी, सूखी और अंधेरी जगह में स्टोर करें
  • फ्रिज में शिलाजीत गोल्ड को न रखे 
  • आयुर्वेद चिकित्सक के निर्देशानुसार डाबर शिलाजीत गोल्ड  का सेवन सुरक्षित होगा 
  • खाली पेट में डाबर शिलाजीत गोल्ड के सेवन से बचे 
  • दवा का समय निर्धारित समय पर ही प्रतिदिन ले 
  • यदि किसी तरह की एलर्जी का अनुभव कर रहे हो तो दवा बंद करके तुरंत चिकित्सक से संपर्क करे 
  • दवा को शराब के साथ न ले 
  • यदि आप एक खुराक भूल जाते हैं, तो जैसे ही आपको याद आए, इसे ले लें

डाबर शिलाजीत गोल्ड से संबंधित प्रश्न : FAQ's Related to Dabur Shilajit Gold 

1- क्या डाबर शिलाजीत गोल्ड का सेवन पूरी तरह से सुरक्षित है?
डाबर शिलाजीत गोल्ड का सेवन पूरी तरह से सुरक्षित है और यह शरीर के बल और सामर्थ्य को बढ़ाती है. लेकिन इसकी अधिक मात्रा के सेवन से बचना चाहिए. चिकित्सक द्वारा बताई मात्रा में ही सेवन करना चाहिए. 

2- क्या डाबर शिलाजीत गोल्ड का सेवन महिलायें कर सकती हैं? 
डाबर शिलाजीत गोल्ड पुरुषों की शक्ति और उनके यौन स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर बनायी गयी है. लेकिन महिलायें भी इसका इस्तेमाल सामान्य स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से कर सकती हैं. घुटनो के दर्द और शारीरिक कमजोरी को दूर करने में यह सक्षम है. लेकिन गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली महिलाओं को शिलाजीत गोल्ड के सेवन से पहले आयुर्वेद चिकित्सक की राय अवश्य लेनी चाहिए. 

3- क्या डाबर शिलाजीत गोल्ड को खाने के बाद ड्राइविंग किया जा सकता है? 
डाबर शिलाजीत गोल्ड को खाने के बाद किसी भी तरह उनिंदा या चक्कर आदि नहीं आते. इसलिए इसके सेवन के बाद आप ड्राइविंग या दूसरे गतिविधि वाले काम कर सकते हैं. 

4- क्या डाबर शिलाजीत गोल्ड का सेवन बच्चे भी कर सकते हैं? 
डाबर शिलाजीत गोल्ड का सेवन बच्चे नहीं कर सकते. यह उनके लिए नहीं है. 

5- क्या डाबर शिलाजीत गोल्ड के लगातार इस्तेमाल से इसकी आदत लग जाती है? 
डाबर शिलाजीत गोल्ड का इस्तेमाल यदि आयुर्वेद चिकित्सक के निर्देशानुसार की जाए तो इसकी आदत नहीं पड़ती. 

6- डाबर शिलाजीत गोल्ड को दूध के साथ या पानी के साथ लेना चाहिए? 
डाबर शिलाजीत गोल्ड को दूध के साथ खाने की सलाह दी जाती है. इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए आयुर्वेद चिकित्सक से संपर्क करना चाहिए. 

डाबर शिलाजीत गोल्ड की ऑनलाइन खरीद : 

संदर्भ : References 

  1. डाबर 
  2. निरोगस्ट्रीट   ►  शिलाजीत के फायदे और नुकसान

किसी भी प्रकार की दवाई लेने से पहले डॉक्टर से सलाह लेना आवश्यक है। आयुर्वेद के अनुभवी डॉक्टर से निशुल्क: परामर्श लें @ +91-9205773222

डिस्क्लेमर - लेख का उद्देश्य आपतक सिर्फ सूचना पहुँचाना है. किसी भी औषधि,थेरेपी,जड़ी-बूटी या फल का चिकित्सकीय उपयोग कृपया योग्य आयुर्वेद चिकित्सक के दिशा निर्देश में ही करें।