• Home
  • Blogs
  • Ayurvedic Medicinesडाबर हनीटस कफ सिरप के फायदे और नुकसान : Dabur Honitus Cough Syrup benefits and side effects in hindi

डाबर हनीटस कफ सिरप के फायदे और नुकसान : Dabur Honitus Cough Syrup benefits and side effects in hindi

User

By NS Desk | 03-Dec-2021

Dabur Honitus Cough Syrup

Dabur Honitus Cough Syrup - Ayurvedic cough syrup in hindi

डाबर हनीटस कफ सिरप की जानकारी - Dabur Honitus Cough Syrup Information  in hindi 

डाबर हनीटस कफ सिरप (Dabur Honitus Cough Syrup) खांसी की एक आयुर्वेदिक दवा है जो बिना किसी दुष्प्रभाव के खांसी से छुटकारा दिलाने में मददगार साबित होती है। इसमें तुलसी, मुलेठी और बनपशा जैसे औषधीय गुण वाली जड़ी-बूटियाँ होती है जो स्वाभाविक रूप से खांसी और गले के जलन जैसी अवस्थाओं में राहत प्रदान करती है। यह 100% आयुर्वेदिक और सुरक्षित है। 

डाबर हनीटस कफ सिरप के घटक तत्व -  Dabur Honitus Cough Syrup Ingredients in Hindi 

डाबर हनीटस कफ सिरप एक आयुर्वेदिक दवा है जिसमें कई औषधीय गुण वाले तत्वों का सम्मिश्रण होता है। डाबर हनीटस कफ सिरप में शामिल जड़ी-बूटियाँ और घटक तत्व इस प्रकार से हैं - 

डाबर हनीटस के प्रत्येक चम्मच (5 मिली) में निम्न से प्राप्त अर्क होता है:

  • तुलसी (Tulsi) 50.0 मिलीग्राम
  • मुलेठी (Mulethi) 50.0 मिलीग्राम
  • बनफ्सा (Banaphsa) 50.0 मिलीग्राम
  • कंटकरी (Kantkari) 50.0 मिलीग्राम
  • तालीसपात्रा (Talispatra) 50.0 मिलीग्राम
  • सुनथी (Sunthi)  25.0 मिलीग्राम
  • पिप्पली (Pippali)  25.0 मिलीग्राम
  • वासाका (Vasaka) 25.0 मिलीग्राम
  • शती (Shati)  25.0 मिलीग्राम
  • पुदीना सत्व (Pudina Satva) 3.0 मिलीग्राम
  • शुद्ध मधु (शहद) (Shudha Madhu - Honey) 1.75 ग्राम
  • फ्लेवर्ड सिरप बेस क्यू.एस. (Shudha Madhu -Honey)

डाबर हनीटस कफ सिरप के फायदे - Dabur Honitus Cough Syrup Benefits in Hindi 

  • खांसी और गले की जलन से राहत देता है। 
  • गले की खराश दूर करता है। 
  • खांसी दूर करता है। 

डाबर हनीटस कफ सिरप के नुकसान - Dabur Honitus Cough Syrup Side Effects in Hindi 

डाबर हनीटस कफ सिरप के दुष्प्रभाव का कोई मामला सामने नहीं आया है। लेकिन यदि किसी तरह की कोई दिक्कत हो तो चिकित्सक से संपर्क करे।

डाबर हनीटस कफ सिरप की खुराक - Dabur Honitus Cough Syrup Dosages in Hindi 

बच्चे 1 चम्मच दिन में 3-4 बार और वयस्क 2 चम्मच दिन में 3-4 बार ले सकते हैं। 

डाबर हनीटस कफ सिरप अनलाइन खरीदे - Buy Dabur Honitus Cough Syrup online 

डाबर हनीटस कफ सिरप - Dabur Honitus Cough Syrup ► खरीदे 

डाबर हनीटस कफ सिरप की निर्माता कंपनी - Dabur Honitus Cough Syrup Manufactured 

हनीटस कफ सिरप की निर्माता कंपनी डाबर है। 

डाबर हनीटस कफ सिरप से संबंधित प्रश्न - Dabur Honitus Cough Syrup FAQ's In Hindi 

प्रश्न - क्या डाबर हनीटस कफ सिरप एक आयुर्वेदिक दवा है? 
उत्तर -
हाँ। डाबर हनीटस कफ सिरप आयुर्वेदिक कफ सिरप है। 

प्रश्न - किस रोग के उपचार में डाबर हनीटस कफ सिरप काम आता है? 
उत्तर -
यह खांसी की सर्वश्रेष्ठ आयुर्वेदिक दवाओं में से एक है। कई तरह की खांसी में यह उपयोगी साबित होता है। 

प्रश्न - क्या गर्भवती महिलायें डाबर हनीटस कफ सिरप का सेवन कर सकती हैं? (Honitus syrup in pregnancy in hindi)
उत्तर -
हाँ, गर्भवती महिलायें डाबर हनीटस कफ सिरप का सेवन कर सकती हैं। यह पूरी तरह से सुरक्षित है। 

प्रश्न - क्या स्तनपान कराने वाली महिलाओं के लिए डाबर हनीटस कफ सिरप सुरक्षित है? 
उत्तर -
हाँ, स्तनपान कराने वाली महिलाओं के लिए डाबर हनीटस कफ सिरप पूरी तरह से सुरक्षित है। इसके सेवन से माँ के स्वास्थ्य पर कोई प्रतिकूल असर नहीं पड़ता। 

प्रश्न - क्या डाबर हनीटस कफ सिरप के सेवन से पाचनतंत्र पर कोई दुष्प्रभाव पड़ता है? 
उत्तर -
नहीं।  डाबर हनीटस कफ सिरप का पाचनतंत्र पर कोई दुष्प्रभाव नहीं पड़ता। यह पूरी तरह सुरक्षित है। 

प्रश्न - क्या डाबर हनीटस कफ सिरप का सेवन बच्चों के लिए सुरक्षित है? 
उत्तर -
हाँ।  डाबर हनीटस कफ सिरप को पीने से बच्चों पर कोई बुरा असर नहीं पड़ता। बच्चों के लिए यह पूरी तरह से सुरक्षित है। 

प्रश्न - क्या  डाबर हनीटस कफ सिरप लेने के बाद नींद आती है? 
उत्तर -
नहीं। डाबर हनीटस कफ सिरप को लेने के बाद नींद आदि की समस्या नहीं होती। आप अपना सामान्य कामकाज बिना किसी बाधा के आसानी से कर सकते हैं। 

यह भी पढ़े ► कूका कफ सिरप के फायदे और नुकसान

किसी भी प्रकार की दवाई लेने से पहले डॉक्टर से सलाह लेना आवश्यक है। आयुर्वेद के अनुभवी डॉक्टर से निशुल्क: परामर्श लें @ +91-9205773222

डिस्क्लेमर - लेख का उद्देश्य आपतक सिर्फ सूचना पहुँचाना है. किसी भी औषधि,थेरेपी,जड़ी-बूटी या फल का चिकित्सकीय उपयोग कृपया योग्य आयुर्वेद चिकित्सक के दिशा निर्देश में ही करें।