• Home
  • Blogs
  • Ayurvedic Medicinesबैद्यनाथ शुगर फ्री च्वयन - विट के फायदे और नुकसान : Baidyanath Sugarfree Chyawan-Vit Benefits

बैद्यनाथ शुगर फ्री च्वयन - विट के फायदे और नुकसान : Baidyanath Sugarfree Chyawan-Vit Benefits

User

By NS Desk | 06-Jul-2021

Baidyanath Sugarfree Chyawan-Vit

बैद्यनाथ शुगर फ्री च्वयन - विट (Baidyanath Sugarfree Chyawan-Vit) प्रभावकारी जड़ी - बूटियों से निर्मित एक शूगर फ्री रसायन

बैद्यनाथ शुगर फ्री च्वयन - विट के फायदे : Baidyanath Sugarfree Chyawan-Vit Benefits in Hindi 

प्रमेह, मधुमेह या डायबिटीज एक ऐसी बीमारी है जो प्रायः अनियमित जीवन शैली के कारण होता है. भारत में पिछले एक दशक में इसके मरीजों की संख्या में बेतहाशा वृद्धि हुई है. मधुमेह की वजह से ह्रदय, लीवर, आँख, किडनी आदि पर भी बहुत  बुरा असर पड़ता है. इसी को देखते हुए प्रसिद्ध आयुर्वेदिक कंपनी बैद्यनाथ ने बैद्यनाथ शुगर फ्री च्वयन - विट बनाया है जो मधुमेह से पीड़ित व्यक्ति के शरीर की पाचन क्रिया को संतुलित कर उन्हें मधुमेह की वजह से होने वाली दूसरी बीमारियों से बचाता है. 

संक्षेप में बैद्यनाथ शुगर फ्री च्वयन - विट प्रभावकारी जड़ी - बूटियों से निर्मित एक शूगर फ्री रसायन है. च्वयनप्राश के सभी गुणों के साथ-साथ इसमें ऐसे घटक भी मौजूद होते हैं जो मधुमेह के रोगियों को इस बीमारी के कुप्रभावों से बचाने में मदद करता है. 

यह भी पढ़े ► च्वयनप्राश खाने के 5 फायदे 

बैद्यनाथ शुगर फ्री च्यवन विट में शामिल जड़ी बूटियाँ और घटक द्रव्य : Ingredients in Baidyanath Sugarfree Chyawan-Vit in Hindi 

  • आंवला,बेल, अग्निमंथ, श्योनाक, गम्भारी , शालपर्णी,प्रश्नपरनी शालपर्णी, बृहती, कंटकारी, विदारीकंद ,वाराही कंद ,अश्वगंधा, शतावरी ,भूमि आमला ,जीवंती, पुष्करमूल , गुडूची, हरीतकी, बला, नागरमोथा, पुनर्नवा, मुलेठी, यशद भस्म, इलायची, पीपल, लवंग, सफेद मूसली, कौंच बीज, काली मिर्च, शुंठी ,दालचीनी ,केसर, बादाम,अकरकरा इत्यादि।
  1. आंवला - आंवला में एंटी ऑक्सिडेंट प्रचुर मात्रा में पाया जाता है जो शरीर में फ्री रेडिकल्स बनने की क्रिया को रोककर विभिन्न अंगों को होने वाले नुकसान से बचाता है.
  2. अश्वगंधा - यह नसों और मांसपेशियों को मजबूती प्रदान करता है और डायबिटिक न्यूरोपैथी को रोकने में लाभदायक है.
  3. बादाम - यह मधुमेह जनित ह्रदय के रोगों के विरुद्ध सुरक्षा प्रदान करता है. 
  4. अकरकरा - यह मधुमेह रोगियों के शरीर में शक्ति और स्टेमिना बढाकर चुस्त और सक्रिय रखता है. 
  5. केसर - यह मूत्रालय, गुर्दे और लीवर के विकार को दूर करता है. 

बैद्यनाथ शुगर फ्री च्वयन - विट का चिकित्सीय उपयोग

  • यह औषधि क्षय रोग श्वास रोग व शारीरिक कमजोरी में लाभदायक है. यह सप्तधातु का पोषण करती है इसमें किसी भी प्रकार से शुगर नहीं मिलायी गई है.

बैद्यनाथ शुगर फ्री च्यवन विट की खुराक : Baidyanath Sugarfree Chyawan-Vit Dose in Hindi

  • एक से 2 चम्मच दिन में दो बार दूध के साथ या चिकित्सक के परामर्श अनुसार लेना उचित होगा. 

बैद्यनाथ शुगर फ्री च्यवन विट के नुकसान : Baidyanath Sugarfree Chyawan-Vit Side Effect 

बैद्यनाथ शुगर फ्री च्यवन विट के दुष्प्रभाव का कोई मामला  या इसपर कोई रिसर्च अब तक नहीं आयी है. 

संदर्भ : Reference 

  • अनुभूत औषधि
  • बैद्यनाथ पंचांग

यह भी  पढ़े ► च्यवनप्राश के फायदे

डिस्क्लेमर - लेख का उद्देश्य आपतक सिर्फ सूचना पहुँचाना है. किसी भी औषधि,थेरेपी,जड़ी-बूटी या फल का चिकित्सकीय उपयोग कृपया योग्य आयुर्वेद चिकित्सक के दिशा निर्देश में ही करें।