• Home
  • Blogs
  • Ayurveda Streetआयुर्वेदाचार्यों से उपराष्ट्रपति धनखड़ की अनोखी औषधि बनाने की अपील

आयुर्वेदाचार्यों से उपराष्ट्रपति धनखड़ की अनोखी औषधि बनाने की अपील

User

By NS Desk | 17-Mar-2023

Vice President Dhankhar appeal to ayurvedacharya

आयुर्वेदाचार्यों से उपराष्ट्रपति धनखड़ की अनोखी औषधि बनाने की अपील

संसद में हंगामे से दुखी उपराष्ट्रपति एवं राज्य सभा सभापति जगदीप धनखड़ ने शनिवार को आयुर्वेदाचार्यो से एक ऐसी औषधि बनाने की अपील कर डाली जिससे संसद की गरिमा ठीक रहे।

उत्तर प्रदेश के मेरठ में आयोजित प्रादेशिक आयुर्वेदिक सम्मेलन में बोलते हुए धनखड़ ने कहा कि, हमारी संविधान सभा ने 3 वर्षों तक अनेक जटिल और विभाजनकारी मुद्दों पर बहस की, उन्हें सुलझाया। लेकिन 3 वर्ष के लंबे समय में, कोई व्यवधान नहीं हुआ, कोई वेल में नहीं आया, कोई प्लेकार्ड नहीं दिखाये गए। हमारा आचरण आज उसके विपरीत है। हम लोकतंत्र के मंदिरों का इस तरह अनादर होते हुए नहीं देख सकते।

उन्होंने कहा कि हम न केवल सबसे बड़े प्रजातंत्र हैं बल्कि हम लोकतंत्र की जननी भी हैं। संसद की गरिमा को बनाए रखने की वकालत करते हुए उन्होंने कहा कि, आज आचार्य बालकृष्ण यहां उपस्थित हैं, प्रसिद्ध आयुवेर्दाचार्य मौजूद हैं। राज्य सभा का सभापति होने के नाते मैं कुछ कहना चाहता हूं - कि आप कोई ऐसी औषधि बनाएं ताकि संसद की गरिमा ठीक रहे।

यह भी पढ़े►आयुष मंत्रालय और ग्रामीण विकास मंत्रालय के बीच समझौता

डिस्क्लेमर - लेख का उद्देश्य आपतक सिर्फ सूचना पहुँचाना है. किसी भी औषधि,थेरेपी,जड़ी-बूटी या फल का चिकित्सकीय उपयोग कृपया योग्य आयुर्वेद चिकित्सक के दिशा निर्देश में ही करें।