• Home
  • Blogs
  • Ayurveda Streetअम्लपित्त पर वैद्य राघव शर्मा का व्याख्यान - Vaidya Raghav Sharma's lecture on Amlapitta

अम्लपित्त पर वैद्य राघव शर्मा का व्याख्यान - Vaidya Raghav Sharma's lecture on Amlapitta

User

By NS Desk | 28-Feb-2022

Vaidya Raghav Sharma

अम्लपित्त (Amlapitta) पर वैद्य राघव शर्मा (Vaidya Raghav Sharma) का व्याख्यान

निरोगस्ट्रीट एप के वेबिनारों की शृंखला में आज अम्लपित्त (Amlapitta) पर परिचर्चा होगी। आज के व्याख्यान में मुख्य वक्ता के रूप में वैद्य राघव शर्मा (Vaidya Raghav Sharma) इस विषय पर अपनी बात विस्तार से रखेंगे। 

वैद्य राघव शर्मा का परिचय - Introduction of Vaidya Raghav Sharma in Hindi

वरिष्ठ चिकित्सक वैद्य राघव शर्मा का आयुर्वेद चिकित्सा के क्षेत्र में 15 वर्षों का लंबा अनुभव है। वे Niramay Clinic, Moradabad के Chief Ayurveda Consultant हैं। Chronic Diseases , Raktmoksana और Agnikarma.के विशेषज्ञ हैं। 

आयुर्वेद के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्यों के लिए Chief minister M L Khatter इन्हें सम्मानित कर चुके हैं। देश के बड़े मीडिया हाउस 'हिंदुस्तान' के द्वारा भी इन्हें पूर्व सम्मानित किया जा चुका है। 

वेबिनार के प्रसारण की जानकारी - Webinar broadcast information in Hindi

वेबिनार का प्रसारण निरोगस्ट्रीट एप पर होगा जिसे आयुर्वेद चिकित्सक और छात्र गूगल प्ले स्टोर पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। डाउनलोड के बाद आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा जो बेहद आसानी से हो जाएगा। आज के व्याख्यान की जानकारी - 

विषय - अम्लपित्त (Amlapitta)
वक्ता - वैद्य राघव शर्मा  (Vaidya Raghav Sharma)
दिन   - 28  फरवरी , 2022
समय - शाम 4 से 5 बजे
मंच - निरोगस्ट्रीट एप
लिंक - निरोगस्ट्रीट एप का लिंक ► NirogStreet App Link

यह भी पढ़ेआयुर्वेदिक जीवनशैली पर वैद्य दिलीप गाडगील का व्याख्यान

डिस्क्लेमर - लेख का उद्देश्य आपतक सिर्फ सूचना पहुँचाना है. किसी भी औषधि,थेरेपी,जड़ी-बूटी या फल का चिकित्सकीय उपयोग कृपया योग्य आयुर्वेद चिकित्सक के दिशा निर्देश में ही करें।