• Home
  • Blogs
  • Ayurveda Streetवरिष्ठ आयुर्वेद चिकित्सक वैद्य मुकुंद वाणी का आकस्मिक निधन

वरिष्ठ आयुर्वेद चिकित्सक वैद्य मुकुंद वाणी का आकस्मिक निधन

User

By Dr Pushpa | 26-Jan-2021

Vaidya Mukund Vani

वैद्य मुकुंद वाणी (Vaidya Mukund Vani) तस्वीर में आरती दिखाते ( तस्वीर का स्रोत - विजय बेरीवाल)

आयुर्वेद जगत के लिए एक दुःखदाई खबर है. वरिष्ठ आयुर्वेद चिकित्सक मुकुंद वाणी का आकस्मिक निधन हो गया. वे दिल्ली में आयुर्वेद कैंसर सेंटर  में कार्यरत थे.

उनके निधन पर शोक प्रकट करते हुए वैद्य विजय बेरीवाल सोशल मीडिया पर लिखते हैं - 

बताते हुए बहुत दुख हो रहा है कि वैद्य मुकुन्द वानी जी का कल  असमय निधन हो गया है ! वे दिल्ली मे आयुर्वेदिक कैंसर सेंटर  में HOD के पद पर कार्यरत थे  बहुत ही मिलनसार स्नेहिल प्रसन्न आयुर्वेदिक विज्ञान से ओतप्रोत व्यक्तित्व थे और अनेक बार उनसे काफी कुछ सीखने का अवसर मिला ! उन्हे भावपूर्ण श्रद्धांजाली व भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे। परिवार को हिम्मत देवे . 

 

वैद्य चेतन शर्मा आयुर्वेदाचार्य मुकुंद वाणी को याद करते हुए लिखते हैं - 

अत्यंत दुख हो रहा है लिखते हुए की मेरे कालेज समय के गुरुदेव आदरणीय मुकुंद वाणी सर नही रहे।
आयुर्वेद के जगत ही नही एक अच्छे और नेक दिल इंसान जो हमेशा खुश रहने वाले वाणी सर आप हमेशा याद रहेंगे
एक गुरु होकर भी अखिल भारतीय सम्मेलन में अपने शिष्य का अपने हाथों से सम्मान करने वाले बहुमुखी प्रतिभा के धनी वाणी सर आप हमेशा हमारी स्मृतियो में अमर रहेंगे
यकीन नही हो रहा है

डिस्क्लेमर - लेख का उद्देश्य आपतक सिर्फ सूचना पहुँचाना है. किसी भी औषधि,थेरेपी,जड़ी-बूटी या फल का चिकित्सकीय उपयोग कृपया योग्य आयुर्वेद चिकित्सक के दिशा निर्देश में ही करें।