• Home
  • Blogs
  • Ayurveda Streetकैंसर की रोकथाम और चिकित्सा पर वैद्य बालेंदु प्रकाश का व्याख्यान

कैंसर की रोकथाम और चिकित्सा पर वैद्य बालेंदु प्रकाश का व्याख्यान

User

By NS Desk | 03-Feb-2022

Vaidya Balendu Prakash

आयुर्वेद के माध्यम से अग्नाशय के कैंसर (Pancreatic Cancer) की रोकथाम और चिकित्सा पर वैद्य बालेंदु प्रकाश का व्याख्यान

निरोगस्ट्रीट एप के वेबिनारों की शृंखला में 4 फरवरी को आयुर्वेद के माध्यम से अग्नाशय के कैंसर (Pancreatic Cancer) की रोकथाम और चिकित्सा पर परिचर्चा होगी। इसमें मुख्य वक्ता के रूप में वैद्य बालेंदु प्रकाश (Vaidya Balendu Prakash) अपनी बात विस्तार से रखेंगे। 

वैद्य बालेंदु प्रकाश का परिचय - Introduction of Vaidya Balendu Prakash in Hindi

वैद्य बालेंदु प्रकाश को आयुर्वेद विरासत में मिली। उनके पिता भी एक वैद्य थे। वे भारत के राष्ट्रपति के पूर्व चिकित्सक और Ministry of Health और Ministry of Ayush के  सदस्य सलाहकार भी रह चुके हैं। उन्हें राष्ट्रीय गुरु की पदवी से भी सम्मानित किया गया. भारत सरकार के आयुष मंत्रालय की राष्ट्रीय आयुर्वेद विद्यापीठ इकाई द्वारा यह सम्मान दिया गया था।  

आयुर्वेद के क्षेत्र में अभूतपूर्व योगदान के लिए उन्हें पद्मश्री पुरस्कार भी मिल चुका है। उन्हें यह पुरस्कार 20 साल पहले अपने शोध के लिए मिला था। उन्होंने 1997 में एक्यूट प्रोमाइलोसिटिक ल्यूकेमिया (Acute promyelocytic leukemia) के उपचार की आयुर्वेदिक दवा (Ayurvedic Medicine) पर शोध (Research) किया था। यह एक बेहद गंभीर बीमारी है, जिसमें प्लेटलेट्स (Platelets) की कमी और ब्लीडिंग (Bleeding) के कारण ज्यादातर मरीजों (Patient) की मौत हो जाती है।

आयुर्वेद में वर्णित रसशास्त्र पर आधारित निजी रस औषधियों का निर्माण कर असाध्य रोगियों का इलाज करने में वैद्य बालेंदु प्रकाश ने राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अलग पहचान बनाई है। वैद्य बालेंदु एक्यूट प्रोमाइलॉस्टिक ल्यूकेमिया, माइग्रेन, न्यूट्रीशनल एनीमिया, पैन्क्रियाटाइटिस आदि जटिल रोगों का इलाज करते हैं। वह पूर्व राष्ट्रपति डॉ. के. आर नारायणन के आयुर्वेदिक चिकित्सक भी रह चुके हैं। 

वेबिनार के प्रसारण की जानकारी - Webinar broadcast information in Hindi

वेबिनार का प्रसारण निरोगस्ट्रीट एप पर होगा जिसे आयुर्वेद चिकित्सक और छात्र गूगल प्ले स्टोर पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। डाउनलोड के बाद आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा जो बेहद आसानी से हो जाएगा। आज के व्याख्यान की जानकारी - 

विषय - Ayurveda के माध्यम से Pancreatic Cancer की रोकथाम और चिकित्सा
वक्ता - वैद्य बालेंदु प्रकाश (Vaidya Balendu Prakash)
दिन - 30 जनवरी, 2022
समय - 3 PM to 4 PM
मंच - निरोगस्ट्रीट एप
लिंक - निरोगस्ट्रीट एप का लिंक ► NirogStreet App Link

यह भी पढ़े ► कैंसर पर वैद्य तपन कुमार का व्याख्यान

डिस्क्लेमर - लेख का उद्देश्य आपतक सिर्फ सूचना पहुँचाना है. किसी भी औषधि,थेरेपी,जड़ी-बूटी या फल का चिकित्सकीय उपयोग कृपया योग्य आयुर्वेद चिकित्सक के दिशा निर्देश में ही करें।