By NS Desk | 28-Jan-2021
सुश्रुत पुरस्कार सम्मान - Sushrut Awards 2021
डॉ.पाइल्स क्लिनिक (Dr.Piles Clinic) द्वारा इस बार के सुश्रुत पुरस्कारों (Sushrut Award) की घोषणा कर दी गयी है. पुणे में बुधवार 27 जनवरी को इस्कॉन मंदिर में आयोजित एक कार्यक्रम में चयनित वैद्यों को उनके चिकित्सकीय कार्यों के लिए सम्मानित किया गया. सम्मान चार श्रेणियों में दिया गया.
डॉ मधुभाई कोठिया(मुंबई), डॉ.सुभाष वार्ष्णेय(अमरावती) और मीना शेख (पुणे) को सुश्रुत लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार (Lifetime Achievement Sushrut Award) से सम्मानित किया गया.
प्रसिद्ध आयुर्वेद चिकित्सक और महाराष्ट्र आयुष के निदेशक डाॅ. कुलदीप राज कोहली (मुंबई) और डॉ. गौरी बोरकर (मुंबई) को आयुर्वेद आइकन (Ayurveda Icon Award) की श्रेणी में सम्मानित किया गया.
डॉ.राजेश गुप्ता (सावंतवाड़ी) और डॉ. महफूजुल्लाह कादरी (उस्मानाबाद) को सुश्रुत रत्न पुरस्कार (Sushrut Ratna Award) से सम्मानित किया गया जबकि डॉ. वेंकट भारद्वाज (हैदराबाद) और डॉ. प्रवीण साहवे (नागपुर) को प्रोक्टोलॉजी में उनके योगदान (Extraordinary work in Proctology) के लिए सम्मानित किया गया.
संत साहित्य के विद्वान डाॅ रामचंद्र देखने और महापौर मुरलीधर मोहोल के हाथों आयुर्वेद चिकित्सक सुश्रुत सम्मान से सम्मानित हुए. सम्मान समारोह में डॉ. शिवकुमार गोरे, डॉ. मिलिंद भोई, विधायक चेतन तुपे, योगेश टिलकर, जलिंदर कामठे, सलाहकार- प्रताप परदेशी, रंजना टिलकर, संगीता थोसर समेत शहर के कई जाने-माने लोग और चिकित्सक व उनके परिजन मौजूद थे.
Lifetime Achievement Sushrut Award
1. Dr. Kothia ( Mumbai)
2. Dr. Subhash Varshne (Amravati)
3. Dr. Meena Shaikh (Pune)
Ayurveda Icon Award
1. Dr. Kuldip Kohli (Mumbai)
2. Dr. Gauri Borkar (Mumbai)
Sushrut Ratna Award
1. Dr. Rajesh Gupta ( Ratnagiri)
2. Dr. Mahfuzullah Quadri (Osmanabad)
Extraordinary work in Proctology
1. Dr. Venkat Bhardwaj (Hyderabad)
2. Dr. Pravin Sahave ( Nagpur)