पणजी- केन्द्रीय आयुष और रक्षा राज्यमंत्री श्रीपद नाइक तेजी से स्वस्थ्य हो रहे हैं और उनके स्वास्थ्य में ऐसे ही सुधार होता रहा तो 10 दिनों में अस्पताल से उन्हें छुट्टी मिल सकती है. एक शीर्ष स्वास्थ्य अधिकारी ने गुरूवार को ये जानकारी दी.
गोवा मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. शिवानंद बांदेकर ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा, "इस समय वह स्थिर हैं, बहुत अच्छा कर रहे हैं और उनकी रिकवरी बहुत तेज हो गई है."
बांदेकर ने कहा कि नाइक के घाव ठीक हो गए हैं और वह बेडसाइड फिजियोथेरेपी से गुजर रहे हैं.
गौरतलब है कि कुछ दिन पूर्व श्रीपद नाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गए थे जिसमें उनकी पत्नी और उनके एक सहयोगी की मृत्यु भी हो गयी थी.
उनके स्वास्थ्य को देखते हुए आयुष मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार अस्थायी रूप से केंद्रीय मंत्री किरण रिजीजू को दिया गया है.