• Home
  • Blogs
  • Ayurveda Streetअसम के पूर्व सीएम सर्बानंद सोनोवाल नए आयुष मंत्री बने

असम के पूर्व सीएम सर्बानंद सोनोवाल नए आयुष मंत्री बने

User

By NS Desk | 08-Jul-2021

Sarbananda Sonowal

नरेंद्र मोदी सरकार में बुधवार को हुए फेरबदल के बाद असम के पूर्व मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल (Sarbananda Sonowal) को आयुष विभाग का कार्यभार का प्रभार दिया गया है।

वह दो बार विधायक और सांसद रहे हैं और उन्होंने पहली मोदी सरकार में कौशल विकास और उद्यमिता, और खेल और युवा मामलों के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) के रूप में भी काम किया है। उनके पास नौवहन और जलमार्ग मंत्रालय भी है. 

इसके पहले किरेन रिजिजू आयुष मंत्रालय का कार्यभार देख रहे थे. उन्हें यह कार्यभार पूर्व आयुष मंत्री श्रीपाद नाइक की कार दुर्घटना में घायल होने के बाद मिला था. 

यह भी पढ़े ► आयुष मंत्री श्रीपद नाइक की अस्थायी जगह लेंगे किरण रिजीजू

► केंद्रीय आयुष मंत्री श्रीपद नाइक सड़के हादसे में घायल

डिस्क्लेमर - लेख का उद्देश्य आपतक सिर्फ सूचना पहुँचाना है. किसी भी औषधि,थेरेपी,जड़ी-बूटी या फल का चिकित्सकीय उपयोग कृपया योग्य आयुर्वेद चिकित्सक के दिशा निर्देश में ही करें।