• Home
  • Blogs
  • Ayurveda Streetअबू धाबी के प्रसिद्ध मैनेजमेंट इंस्टिट्यूट में निरोगस्ट्रीट की केस स्टडी !

अबू धाबी के प्रसिद्ध मैनेजमेंट इंस्टिट्यूट में निरोगस्ट्रीट की केस स्टडी !

User

By NS Desk | 27-Feb-2022

NirogStreet Case Study at Insead

इनसीड मैनेजमेंट इंस्टिट्यूट में निरोगस्ट्रीट की केस स्टडी

आयुर्वेद (Ayurveda) के लिए निरोगस्ट्रीट (NirogStreet) द्वारा किए जा रहे कार्यों की धमक अब विश्व पटल पर भी सुनाई दे रही है। इसी कड़ी में एक और नयी उपलब्धि और जुड़ी है। हाल ही में अबू धाबी (Abu Dhabi) के मैनेजमेंट इंस्टिट्यूट 'इनसीड' (Insead) में निरोगस्ट्रीट की केस स्टडी (Case Study) को प्रस्तुत किया गया। 

गौरतलब है कि ऐसा पहली बार हुआ जब किसी आयुर्वेद के लिए काम करने वाले संस्थान के कार्यों को बतौर केस स्टडी इनसीड जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में पेश किया गया। इस मौके पर कई देशों के कॉरपोरेट से जुड़े लोग भी शामिल हुए। 

निरोगस्ट्रीट की तरफ से निरोगस्ट्रीट के संस्थापक (Founder) राम एन कुमार (Ram N Kumar) इस कार्यक्रम में शामिल हुए और संस्थान के लक्ष्यों को दुनिया के सामने रखा। 

निरोगस्ट्रीट के बारे में -

आयुर्वेद के क्षेत्र में निरोगस्ट्रीट देश का अग्रणी संगठन है जो आयुर्वेद हेल्थकेयर इकोसिस्टम में एक अनूठी अवधारणा है और जिसका उद्देश्य आयुर्वेद उपचार को लोगों की पहली प्राथमिकता बनाना है। यह प्रौद्योगिकी-संचालित सामुदायिक और सामाजिक वाणिज्य मंच सर्वश्रेष्ठ प्रैक्टिस को लागू करने और गुणवत्तापूर्ण आयुर्वेद स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने पर ध्यान देने के साथ वैश्विक स्तर पर प्रामाणिक आयुर्वेद डॉक्टरों तक पहुंच प्रदान करता है। दुनिया तेजी से जैसे-जैसे प्रतिक्रियाशील से सक्रिय स्वास्थ्य सेवा की ओर बढ़ रही है, आयुर्वेद जैसे समग्र उपचार विधियों की मांग सर्वकालिक उच्च स्तर पर है। निरोगस्ट्रीट समाज में स्वास्थ्य और कल्याण को बढ़ावा देने के लिए चिकित्सकों के व्यापक नेटवर्क का लाभ उठाता है। प्रौद्योगिकी-आधारित हस्तक्षेप के साथ, निरोगस्ट्रीट सरकार, नियामकों और अनुसंधान संगठनों के साथ मिलकर डॉक्टरों को सशक्त बनाता है। निरोगस्ट्रीट डॉक्टरों को केस स्टडी और शोध रिपोर्ट बनाने और प्रकाशित करने के लिए भी प्रोत्साहित करती है ताकि आधुनिक चिकित्सा के समान साक्ष्य-आधारित उपचार को बढ़ावा मिल सके। 

यह भी पढ़े ► सिंगापुर में निरोगस्ट्रीट, वैश्विक स्तर पर आयुर्वेद के प्रचार-प्रसार का लक्ष्य 

डिस्क्लेमर - लेख का उद्देश्य आपतक सिर्फ सूचना पहुँचाना है. किसी भी औषधि,थेरेपी,जड़ी-बूटी या फल का चिकित्सकीय उपयोग कृपया योग्य आयुर्वेद चिकित्सक के दिशा निर्देश में ही करें।