By NS Desk | 11-Feb-2022
चिकित्सा के छात्र हिप्पोक्रेटिक शपथ (Hippocratic Oath) के बदले अब लेंगे चरक शपथ (Charak Shapath)
राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (National Medical Commission) की अनुशंसा पर भारतीय चिकित्सा जगत में एक आमूल-चूल परिवर्तन किया जा रहा है। खबरों के मुताबिक मेडिकल के छात्र अब चरक शपथ (Charak Shapath) लेंगे। गौरतलब है कि अबतक चिकित्सा के छात्र हिप्पोक्रेटिक शपथ (Hippocratic Oath) लिया करते थे।
चरक शपथ लेने के अलावा सभी एमबीबीएस के नए छात्रों को 10 दिन की योगा ट्रेनिंग भी लेनी होगी। नैशनल मेडिकल कमीशन के अंडरग्रैजुएट बोर्ड के के प्रतिनिधियों की पिछले हफ्ते हुई बैठक में ये निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया।
मेडिकल कॉलेजों में 14 फरवरी से शुरू हो रहे अकादमी सत्र में छात्रों को चरक शपथ ही दिलाई जाएगी। यह शपथ वे हिन्दी या अपनी क्षेत्रीय भाषा में भी ले सकेंगे। अब अंग्रेजी में ही शपथ लेना अनिवार्य नहीं होगा।
सरकार की यह कवायद आयुर्वेद और भारतीय संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया जा रहा है। चरक शपथ का नाम आयुर्वेद के महान ज्ञाता और चरक संहिता के रचेता महर्षि चरक के नाम पर रखा गया है। चरक संहिता एक प्रसिद्ध आयुर्वेद ग्रन्थ है जिसमें आयुर्वेद के जरिए विविध रोगों के उपचार और औषधियों का वृहद वर्णन मिलता है।
यह भी पढे ► प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात में आचार्य चरक का उल्लेख