• Home
  • Blogs
  • Ayurveda Streetडा. बलदेव धीमान का श्रीकृष्णा आयुष विश्वविद्यालय में कार्यकाल बढ़ा

डा. बलदेव धीमान का श्रीकृष्णा आयुष विश्वविद्यालय में कार्यकाल बढ़ा

User

By NS Desk | 29-Jan-2021

Dr Baldev Dumans

डा. बलदेव धीमान का श्रीकृष्णा आयुष विश्वविद्यालय में कार्यकाल बढ़ा दिया गया है. उनके कार्यकाल को दो वर्ष के लिए आगे बढाया गया है. गौरतलब है कि वर्तमान में वे श्रीकृष्णा आयुष विश्वविद्यालय, कुरुक्षेत्र में कुलपति के पद पर कार्यरत हैं.
 
आयुर्वेद के क्षेत्र में डा. बलदेव धीमान का लंबा अनुभव् रहा है. उन्होंने पूर्व में राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान, जयपुर (National Institute of Ayurveda, Jaipur), गुजरात आयुर्वेद विश्वविद्यालय जामनगर गुजरात (Gujarat Ayurved University Jamnagar Gujarat) आदि के साथ भी काम किया है. 
डिस्क्लेमर - लेख का उद्देश्य आपतक सिर्फ सूचना पहुँचाना है. किसी भी औषधि,थेरेपी,जड़ी-बूटी या फल का चिकित्सकीय उपयोग कृपया योग्य आयुर्वेद चिकित्सक के दिशा निर्देश में ही करें।