• Home
  • Blogs
  • Ayurveda Streetडॉ. अरुण गुप्ता बने निरोगस्ट्रीट वीडियो प्रतियोगिता के विजेता, पंड्या मिहिर वीरेंद्रकुमार को सांत्वना पुरस्कार

डॉ. अरुण गुप्ता बने निरोगस्ट्रीट वीडियो प्रतियोगिता के विजेता, पंड्या मिहिर वीरेंद्रकुमार को सांत्वना पुरस्कार

User

By NS Desk | 22-Jan-2021

dr arun gupta winner NirogStreet Video Competition

आयुर्वेद दिवस,2020 (Ayurveda Divas,2020) के मौके पर आयोजित निरोगस्ट्रीट वीडियो प्रतियोगिता (NirogStreet Video Competition) के विजेताओं (Winners)की घोषणा कर दी गयी है. 
 
सर्वश्रेष्ठ वीडियो के रूप में डॉ. अरुण गुप्ता (Dr. Arun Gupta) के वीडियो को चुना गया है. उनके वीडियो का शीर्षक 'स्वस्थ्य भारत के सृजन की ओर आयुर्वेद के बढ़ते कदम' है. 
 
वीडियो में उन्होंने आयुर्वेदिक दिनचर्या, थेरेपी और संतुलित आहार के जरिये स्वस्थ्य रहने की कला पर प्रकाश डाला है. 
 
डॉ. अरुण गुप्ता भारतीय चिकित्सा पद्धति जम्मू-कश्मीर (Indian Systems of Medicine J & K) में मेडिकल ऑफिसर-आयुर्वेद (Medical Officer-Ayurveda)  के तौर पर कार्यरत है. 
 
पंड्या मिहिर वीरेंद्रकुमार (Pandya Mihir Virendrakumar) के वीडियो को सांत्वना पुरस्कार (Consolation Prize Winner) के लिए चयनित किया गया. वे नेत्र चिकित्सा ट्रस्ट आयुर्वेद कॉलेज, यमुना पार्क, अमरेली, गुजरात (Netra Chikitsa Trust Ayurved College, Yamuna Park, Amreli, Gujarat) के  तृतीय वर्ष बीएएमएस (BAMS) के छात्र हैं. 
 
Read In English► Nirogstreet has Announced Winners of Video Competition
  
डॉ. अरुण गुप्ता और पंड्या मिहिर वीरेंद्रकुमार के पुरस्कृत वीडियो को आप नीचे देख सकते हैं - 

Read More ► Nirogstreet has Announced Winners of Blog Writing Competition

डिस्क्लेमर - लेख का उद्देश्य आपतक सिर्फ सूचना पहुँचाना है. किसी भी औषधि,थेरेपी,जड़ी-बूटी या फल का चिकित्सकीय उपयोग कृपया योग्य आयुर्वेद चिकित्सक के दिशा निर्देश में ही करें।