By NS Desk | 21-Dec-2018
दिल्ली. आयुर्वेद के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने के लिए पटना (बिहार) के डॉ. सुनील दुबे को अमेरिका की बॉल्सब्रिज विवि द्वारा सम्मानित किया गया. उन्हें यह सम्मान दिल्ली में हुए एक कार्यक्रम के दौरान दिया गया. अमेरिका के बॉल्सब्रिज विवि द्वारा डॉ सुनील दुबे को पीएचडी की मानद उपाधि से नवाजा गया. उन्हें ये उपाधि संदीप मारवाह ने प्रदान की. इस मौके पर डॉ. सुनील दुबे ने बॉल्सब्रिज विश्वविद्यालय का आभार प्रकट करते हुए कहा कि आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति का कोई साइड इफेक्ट नहीं है. इस चिकित्सा पद्धति में कई ऐसे बड़े रोग है, जो बिना ऑपरेशन के ही ठीक किये जा सकते हैं. क्योंकि, यह पद्धति काफी पुरानी है और इससे सभी तरह के रोगों का इलाज संभव है.