• Home
  • Blogs
  • Ayurveda Streetवैद्य खेरवार से घुटनों के दर्द का आयुर्वेदिक उपचार करा रहे हैं महेंद्र सिंह धौनी

वैद्य खेरवार से घुटनों के दर्द का आयुर्वेदिक उपचार करा रहे हैं महेंद्र सिंह धौनी

User

By NS Desk | 02-Jul-2022

वैद्य खेरवार से घुटनों के दर्द का आयुर्वेदिक उपचार करा रहे हैं महेंद्र सिंह धौनी

रांची: भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धौनी इन दिनों घुटनों के दर्द के आयुर्वेदिक ट्रीटमेंट को लेकर सुखियों में है। लेकिन यह इलाज वह एक ऐसे वैद्य जी से करवा रहे हैं जो पेड़ के नीचे बैठकर मरीजों का इलाज करते हैं और उनकी फी महज 40 रुपये है। 

रांची से करीब 70 किलोमीटर दूर लापुंग थाना क्षेत्र के कटिंगकेला में वैद्य बंधन सिंह खरवार पिछले 28 साल से मरीजों का इलाज कर रहे हैं। वे एक पेड़ के नीचे  तिरपाल वाले तम्बू में बैठकर मरीजों को देखते हैं जहां धोनी पिछले एक महीने से चार दिनों के अंतराल पर दवा की खुराक लेने के लिए उनसे मिलने आ रहे हैं।

गौरतलब है कि इनके द्वारा तैयार औषधि ऐसी है जिसे घर लेकर नहीं जाया जा सकता। धोनी से पहले उनके माता-पिता का इलाज वैद्य बंदन सिंह खेरवार ने किया था और उन्हें फायदा भी हुआ था। 

वैद्य बंदन सिंह खेरवार ने बातचीत में कहा कि वह शुरू में धोनी के माता-पिता को नहीं पहचानते थे और न ही धोनी को पहचान पाते थे। उसे अपने प्रसिद्ध रोगी के बारे में तभी पता चला जब आस-पड़ोस के युवक उसके साथ फोटो खिंचवाने के लिए एकत्र हो गए। वे एक सामान्य मरीज की तरह बिना किसी धूमधाम के आते हैं।

उन्हें सेलिब्रिटी होने पर कोई गर्व नहीं है। हालांकि अब हर चार दिन में धोनी के आने की खबर उनके प्रशंसकों को यहां इकट्ठा करती है। इसलिए अब वह अपनी दवा के दौरान अपनी कार में बैठते हैं और उनकी दवा उनको वही दे दी जाती हैं।
यह अंग्रेजी में भी पढ़े► Cricket Star MS Dhoni is Getting Ayurvedic Treatment of Knee Pain

डिस्क्लेमर - लेख का उद्देश्य आपतक सिर्फ सूचना पहुँचाना है. किसी भी औषधि,थेरेपी,जड़ी-बूटी या फल का चिकित्सकीय उपयोग कृपया योग्य आयुर्वेद चिकित्सक के दिशा निर्देश में ही करें।