By NS Desk | 29-Oct-2021
प्रतीकात्मक तस्वीर
बिहार सरकार ने तीन आयुर्वेदिक कॉलेजों को फिर से खोलने का फैसला किया है। परंपरागत चिकित्सा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ये कदम उठाया गया है। इसके तहत बंद पड़े भागलपुर, दरभंगा और बक्सर के आयुर्वेद कॉलेजों को फिर से खोलने की योजना पर विचार किया जा रहा है।
इसकी जानकारी बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान दी। उन्होंने कहा कि सरकार आयुष चिकित्सा पद्धति को बढ़ावा देने के लिए गंभीर है. भागलपुर दरभंगा और बक्सर में आयुर्वेदिक चिकित्सा कॉलेज खोलने को लेकर सरकार ने अपना काम शुरू कर दिया है. पटना और गोपालगंज में अभी 50- 50 बेडों वाली आयुर्वेदिक अस्पताल खोलने का काम जारी है.
स्वास्थ्य मंत्री ने इस मुद्दे पर आगे जानकारी देते हुए कहा कि बिहार के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों और वेलनेस सेंटर पर आयुर्वेदिक डॉक्टरों की नियुक्ति की जाएगी ताकि आम लोगों के पास आयुर्वेदिक चिकित्सा का विकल्प आसानी से उपलब्ध हो।
यह भी पढ़े ► केंद्र पूर्वोत्तर में नए आयुष कॉलेज खोलने में मदद को तैयार: सर्बानंद सोनोवाल