• Home
  • Blogs
  • Ayurveda Streetभागलपुर, दरभंगा और बक्सर के बंद आयुर्वेदिक कॉलेज फिर से खुलेंगे

भागलपुर, दरभंगा और बक्सर के बंद आयुर्वेदिक कॉलेज फिर से खुलेंगे

User

By NS Desk | 29-Oct-2021

ayurveda college

प्रतीकात्मक तस्वीर

बिहार सरकार ने तीन आयुर्वेदिक कॉलेजों को फिर से खोलने का फैसला किया है। परंपरागत चिकित्सा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ये कदम उठाया गया है। इसके तहत बंद पड़े भागलपुर, दरभंगा और बक्सर के आयुर्वेद कॉलेजों को फिर से खोलने की योजना पर विचार किया जा रहा है। 

इसकी जानकारी बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान दी। उन्होंने कहा कि सरकार आयुष चिकित्सा पद्धति को बढ़ावा देने के लिए गंभीर है. भागलपुर दरभंगा और बक्सर में आयुर्वेदिक चिकित्सा कॉलेज खोलने को लेकर सरकार ने अपना काम शुरू कर दिया है. पटना और गोपालगंज में अभी 50- 50 बेडों वाली आयुर्वेदिक अस्पताल खोलने का काम जारी है.

स्वास्थ्य मंत्री ने इस मुद्दे पर आगे जानकारी देते हुए कहा कि बिहार के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों और वेलनेस सेंटर पर आयुर्वेदिक डॉक्टरों की नियुक्ति की जाएगी ताकि आम लोगों के पास आयुर्वेदिक चिकित्सा का विकल्प आसानी से उपलब्ध हो। 

यह भी पढ़े ► केंद्र पूर्वोत्तर में नए आयुष कॉलेज खोलने में मदद को तैयार: सर्बानंद सोनोवाल

डिस्क्लेमर - लेख का उद्देश्य आपतक सिर्फ सूचना पहुँचाना है. किसी भी औषधि,थेरेपी,जड़ी-बूटी या फल का चिकित्सकीय उपयोग कृपया योग्य आयुर्वेद चिकित्सक के दिशा निर्देश में ही करें।