• Home
  • Blogs
  • Ayurveda Streetधन्वंतरी भवन के चौथे खंड की आधारशिला केन्द्रीय आयुष मंत्री ने रखी

धन्वंतरी भवन के चौथे खंड की आधारशिला केन्द्रीय आयुष मंत्री ने रखी

User

By NS Desk | 19-Feb-2022

Ayush Minister laid the foundation stone of Dhanwantri Bhawan in hindi

केंद्रीय आयुष मंत्री सर्बानंद सोनोवाल धन्वंतरी भवन के चौथे खंड की आधारशिला रखते

केंद्रीय आयुष मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने दुनिया भर में अपनी विशिष्ट पहचान बनाने के लिए आयुर्वेद की आज प्रशंसा की। मंत्री महोदय ने आज अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान द्वारा पंजाबी बाग पश्चिम स्थित मुख्यालय में आयोजित महासम्मेलन में धन्वंतरि भवन के चौथे भाग के शिलान्यास समारोह के अवसर पर अपने विचार व्यक्त किए।

भारत की पारंपरिक चिकित्सा प्रणाली की सराहना करते हुए, श्री सोनोवाल ने कहा कि केन्या की पूर्व प्रधानमंत्री रैला ओडिंगा ने अपनी बेटी की आंखों की रोशनी के उपचार के लिए भारत की यात्रा की। आयुर्वेदिक उपचार से उन्हें आंखों की रोशनी मिली जिसके लिए उन्होंने हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद दिया और उनसे आयुर्वेद को संपूर्ण विश्व में प्रसारित करने का आग्रह किया।

भारत की समृद्ध संस्कृति और परंपरा की प्रशंसा करते हुए सोनोवाल ने कहा कि उनकी इच्छा है कि भारत की सदियों पुरानी अमूल्य संस्कृति के बारे में देश की युवा पीढ़ी को जानकारी होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें युवाओं को सिखाना चाहिए कि कैसे हमारे पूर्वजों, ऋषियों और मुनियों ने हमारे देश को मजबूत बनाने के लिए अपने जीवन को समर्पित कर दिया।

इस अवसर अपने संबोधन में, अखिल भारतीय आयुर्वेद महासम्मेलन के अध्यक्ष, पद्मश्री और पद्म भूषण वैद्य देवेंद्र त्रिगुणा जी ने कहा कि यह भवन डेढ़ वर्ष में बनकर तैयार हो जाएगा और जल्द ही इसमें कार्य भी प्रारंभ हो जाएगा।

इस अवसर पर अन्य गणमान्य व्यक्तियों में आयुष सचिव, वैद्य राजेश कोटेचा, आयुष मंत्रालय में आयुर्वेद सलाहकार मनोज नेसारी के अलावा कई अन्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
यह अंग्रेजी में भी पढ़े► Sarbananda Sonowal lays foundation stones of 4th section of Dhanwantri Bhawan at Delhi

डिस्क्लेमर - लेख का उद्देश्य आपतक सिर्फ सूचना पहुँचाना है. किसी भी औषधि,थेरेपी,जड़ी-बूटी या फल का चिकित्सकीय उपयोग कृपया योग्य आयुर्वेद चिकित्सक के दिशा निर्देश में ही करें।