• Home
  • Blogs
  • Ayurveda Streetजेएनयू में आयुर्वेदिक ओपीडी की शुरुआत

जेएनयू में आयुर्वेदिक ओपीडी की शुरुआत

User

By NS Desk | 27-Jan-2023

Ayurvedic OPD started in JNU

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में आयुर्वेदिक ओपीडी और रिसर्च सेंटर

देश के प्रख्यात शैक्षिक संस्थान जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के परिसर में एक आयुर्वेदिक ओपीडी का शुभारंभ किया गया है। सेंट्रल काउंसिल फॉर रिसर्च इन आयुर्वेदिक साइंस (Central Council for Research in Ayurvedic Sciences) और जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के सौजन्य से इसे शुरू किया गया है। आयुर्वेद की सुविधा देने के साथ ही यह सेंटर रिसर्च क्षेत्र में भी पहल करेगा।

इसका उद्घाटन आयुष मंत्रालय के सचिव वैद्य राजेश कोटेचा, जेएनयू की कुलपति प्रो. संतश्री धूलिपुदी पंडित के द्वारा किया गया। इस मौके पर विशेष सचिव (एमओए) के प्रमोद कुमार पाठक समेत आयुष और जेएनयू के वरिष्ठ पदाधिकारी के मौजूद रहे।

यह भी पढ़े ►   मेडिकल वैल्यू ट्रैवल को बढ़ावा देने के लिए आयुष मंत्रालय और आईटीडीसी में समझौता

डिस्क्लेमर - लेख का उद्देश्य आपतक सिर्फ सूचना पहुँचाना है. किसी भी औषधि,थेरेपी,जड़ी-बूटी या फल का चिकित्सकीय उपयोग कृपया योग्य आयुर्वेद चिकित्सक के दिशा निर्देश में ही करें।