• Home
  • Blogs
  • Ayurveda Streetआयुर्वेद चिकित्सक डॉ. दीपा शर्मा की भूस्खलन में मौत

आयुर्वेद चिकित्सक डॉ. दीपा शर्मा की भूस्खलन में मौत

User

By NS Desk | 26-Jul-2021

Ayurveda doctor Dr. Deepa Sharma

डॉ. दीपा शर्मा

हिमाचल के किन्नोर में हुए भूस्खलन में आयुर्वेद चिकित्सक डॉ. दीपा शर्मा की मौत हो गयी है. वे 34 वर्ष की थी. महज चार दिन बाद ही  29 जुलाई को उनका जन्मदिन आने वाला था. इस दुर्घटना में नौ और लोग भी काल के ग्रास बन गए. 

मूलतः जयपुर के मानसरोवर में हीरापथ की रहने वाली डॉ. दीपा शर्मा एक आयुर्वेद चिकित्सक थी और पिछले नौ सालों से प्रैक्टिस कर रही थी. वे हिमाचल की अपनी यात्रा पर थी. इस दौरान वे लगातार सोशल मीडिया पर पोस्ट भी अपडेट कर रही थी. भूस्खलन हादसे में मौत के पहले भी ट्विटर पर उनका एक अपडेट आया था जिसमें उन्होंने अपनी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा - " Standing at the last point of India where civilians are allowed. Beyond this point around 80 kms ahead we have border with Tibet whom china has occupied illegally. "

उनका यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है जिसका हिंदी अनुवाद है - "भारत के उस आखिरी पॉइंट पर खड़ी हूं जिसके आगे जाने की नागरिकों को अनुमति नहीं। इस जगह से करीब 80 किलोमीटर दूर तिब्‍ब्‍त का बॉर्डर है ज‍िस पर चीन ने अवैध कब्‍जा कर रखा है." 

यह भी पढ़े ► कोट्टक्कल आर्य वैद्य शाला के प्रबंध न्यासी पी.के. वॉरियर का 100 साल की उम्र में निधन

डिस्क्लेमर - लेख का उद्देश्य आपतक सिर्फ सूचना पहुँचाना है. किसी भी औषधि,थेरेपी,जड़ी-बूटी या फल का चिकित्सकीय उपयोग कृपया योग्य आयुर्वेद चिकित्सक के दिशा निर्देश में ही करें।