• Home
  • Blogs
  • Ayurveda Street37 छावनी अस्पतालों में खुलेंगे आयुर्वेद केंद्र

37 छावनी अस्पतालों में खुलेंगे आयुर्वेद केंद्र

User

By NS Desk | 31-Mar-2022

ayurveda centers will open in cantonment hospitals in hindi

रक्षा मंत्रालय ने 1 मई से देश भर के 37 छावनी अस्पतालों में आयुर्वेद केंद्रों का संचालन करने का फैसला किया है। रक्षा सचिव अजय कुमार और आयुष मंत्रालय में सचिव वैद्य राकेश कोटेचा के बीच हाल ही में हुई एक उच्च स्तरीय बैठक में यह निर्णय लिया गया।

यह कदम सशस्त्र बलों के कर्मियों, उनके परिवारों और नागरिकों सहित छावनियों के निवासियों के लिए आयुर्वेद की चिकित्सा उपलब्ध कराएगा।

इस पहल का समर्थन करने के लिए आयुष मंत्रालय इन 37 अस्पतालों को कुशल आयुष डॉक्टर और फार्मासिस्ट उपलब्ध करा रहा है।

यह भी निर्णय लिया गया है कि इन 37 आयुर्वेद केंद्रों को कार्यात्मक बनाने के लिए रक्षा संपदा महानिदेशालय (डीजीडीई), रक्षा मंत्रालय और आयुष मंत्रालय के अधिकारी मिलकर काम करेंगे।

छावनी अस्पतालों की सूची

  • आगरा
  • इलाहाबाद
  • बरेली
  • देहरादून
  • महू
  • पचमढ़ी
  • शाहजहांपुर
  • जबलपुर
  • बादामी बाग
  • बैरकपुर
  • अहमदाबाद
  • देहुरोड
  • खड़की
  • सिकंदराबाद
  • डगशाई
  • फिरोजपुर
  • जालंधर
  • जम्मू
  • जुतोघ
  • कसौली
  • खासयोल
  • सुबाथू
  • झांसी
  • बबीना
  • रुड़की
  • दानापुर
  • कैम्पटी
  • रानीखेत
  • लैंसडाउन
  • रामगढ़
  • मथुरा
  • बेलगाम
  • मोरार
  • वेलिंग्टन
  • अमृतसर
  • बकलोह
  • डलहौजी


यह भी पढ़े► आयुष क्षेत्र में कई स्टार्टअप सफल साबित हुये : प्रधानमंत्री

डिस्क्लेमर - लेख का उद्देश्य आपतक सिर्फ सूचना पहुँचाना है. किसी भी औषधि,थेरेपी,जड़ी-बूटी या फल का चिकित्सकीय उपयोग कृपया योग्य आयुर्वेद चिकित्सक के दिशा निर्देश में ही करें।