By NS Desk | 23-Jan-2022
भारत सरकार ने आयुष मंत्रालय बनाकर आयुर्वेद और प्राकृतिक चिकित्सा को बढ़ावा देने की जो मुहिम शुरू की उसमें अब दूसरे मंत्रालय भी अपने-अपने तरीके से सहयोग देते दिख रहे हैं। रक्षा मंत्रालय ने इसी कड़ी में एक ऐसा निमंत्रण पत्र तैयार करवाया गया है जिसमें एलोवेरा, अश्वगंधा और आंवला के बीज का प्रयोग किया गया है।
आयुष मंत्रालय ने इस संबंध में जानकारी साझा करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा -
"पर्यावरण प्रदूषण घटाने, कागज़ की बर्बादी रोकने और औषधीय पौधों को बढ़ावा देने के लिए रक्षा मंत्रालय ने आयुष मंत्रालय व राष्ट्रीय औषधीय पादप बोर्ड के सहयोग से एक अनूठी पहल की है।
आगामी 26 जनवरी पर गणतंत्र दिवस और 29 जनवरी को बीटिंग रीट्रीट के कार्यक्रम के लिए मेहमानों को भेजे गए निमंत्रण पत्र में एलोवेरा, अश्वगंधा और आंवला के बीज शामिल हैं, जिनको उगाया जा सकता है। इसके अलावा निमंत्रण पत्र में उपयोग की गईं सभी वस्तुएं ईको फ्रैंडली हैं।"