Nirogstreet
Written by:Nirogstreet
4 views
Posted: 2 years ago

डाबर स्ट्रेसकॉम के फायदे और नुकसान - Dabur Stresscom Benefits and Side Effects in Hindi

डाबर स्ट्रेसकॉम की जानकारी - Dabur Stresscom in Hindi

डाबर स्ट्रेसकॉम (Dabur Stresscom) चिंता, तनाव और थकान के लिए एक आयुर्वेदिक दवा (Ayurvedic Medicine) है जिसे देश की प्रसिद्ध आयुर्वेदिक कंपनी डाबर (Dabur) बनाती है. यह तनाव, सामान्य दुर्बलता, थकान, चिंता, न्यूरोसिस और समय से पहले बुढ़ापे से संबंधित सिंड्रोम आदि को दूर करने में मदद करती है. स्ट्रेसकॉम कैप्सूल (Stresscom Capsule) में अश्वगंधा (Ashwgandha) होता है जो एक प्रभावी एंटी-स्ट्रेस एजेंट (Anti Stress Agent) है. यह शरीर की प्रतिरक्षा और व्यक्तियों की शारीरिक सहनशक्ति आदि में सुधार करने में भी सहायता करता है.

डाबर स्ट्रेसकॉम के फायदे - Dabur Stresscom Benefits in Hindi 

  • स्ट्रेसकॉम (stresscom) चिंता, तनाव और थकान को दूर करने की एक आयुर्वेदिक दवा है. 
  • यह  न्यूरोसिस और समय से पहले बुढ़ापे से संबंधित सिंड्रोम आदि को दूर करने में भी सहायक सिद्ध होता है. 
  • डाबर स्ट्रेसकॉम की कैप्सूल में मुख्य तत्व अश्वगंधा होता है जो एक प्रभावी एंटी-स्ट्रेस एजेंट है.
  • आयुर्वेद के ग्रंथों में भी स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से अश्वगंधा के महत्व का उल्लेख किया गया है. 
  • यह शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता में भी वृद्धि करने में उपयोगी साबित होता है. 

डाबर स्ट्रेसकॉम के नुकसान - Dabur Stresscom side effects in hindi

डाबर स्ट्रेसकॉम के दुष्प्रभाव का कोई मामला प्रकाश में नहीं आया है। लेकिन इसके ओवरडोज से बचना चाहिए। आयुर्वेदिक चिकित्सक द्वारा बताए गई मात्रा में खुराक लेना अच्छा रहेगा। 

डाबर स्ट्रेसकॉम के घटक तत्व - Dabur Stresscom Ingrdients in Hindi

डाबर स्ट्रेसकॉम (Dabur Stresscom) का मुख्य घटक तत्व अश्वगंधा है। डाबर स्ट्रेसकॉम के प्रत्येक कैप्सूल में अश्वगंधा की जड़ों का सूखा अर्क (Dry extract of Ashwagandha roots) होता है

डाबर स्ट्रेसकॉम की खुराक - Dabur Stresscom Dosages in Hindi  

1 कैप्सूल दिन में दो बार या चिकित्सक के निर्देशानुसार 

डाबर स्ट्रेसकॉम की कीमत - Dabur Stresscom Price in Hindi

70 रूपये (10 टेबलेट)

डाबर स्ट्रेसकॉम दवा की सुरक्षा जानकारी - Dabur Stresscom Safety Information in Hindi

  • बच्चों की पहुंच से दूर रखे 
  • दवा खाने से पहले संबंधित निर्देश अवश्य पढ़े 
  • चिकित्सक की देखरेख में उपयोग करें

डाबर स्ट्रेसकॉम की ऑनलाइन खरीद - Buy Dabur Stresscom Online

डाबर स्ट्रेसकॉम ♦ Dabur Stresscom

डाबर स्ट्रेसकॉम से संबंधित सामान्य प्रश्न - FAQ's Related to Dabur Stresscom in Hindi

क्या डाबर स्ट्रेसकॉम एक आयुर्वेदिक दवा है?
हाँ, डाबर स्ट्रेसकॉम एक आयुर्वेदिक दवा है। 

डाबर स्ट्रेसकॉम का मुख्य तत्व क्या है? 
डाबर स्ट्रेसकॉम का मुख्य तत्व अश्वगंधा है। 

डाबर स्ट्रेसकॉम से क्या होता है? 
डाबर स्ट्रेसकॉम अपने नाम के अनुरूप ही स्ट्रेस यानी चिंता, तनाव और थकान को दूर करने में मदद करता है। 

स्ट्रेसकॉम की निर्माता कंपनी कौन है? 
स्ट्रेसकॉम की निर्माता कंपनी डाबर है। 

स्ट्रेसकॉम कैप्सूल के क्या फायदे हैं?
स्ट्रेसकॉम कैप्सूल अश्वगंधा से निर्मित होता है और इसके सेवन से रोग प्रतिरोधक क्षमता तो बढ़ती ही है। साथ ही बलवर्धक का काम भी करती है। चिंता और थकान को भी दूर करती है। 

डाबर स्ट्रेसकॉम की क्या लत पड़ जाती है?
नहीं। डाबर स्ट्रेसकॉम की लत नहीं पड़ती। 

क्या डाबर स्ट्रेसकॉम को शराब के साथ लिया जा सकता है? 
इस संबंध में शोध नहीं हुआ है। 

क्या डाबर स्ट्रेसकॉम बच्चों के लिए सुरक्षित है?
बच्चों पर डाबर स्ट्रेसकॉम का क्या प्रभाव पड़ेगा, इस संबंध में अबतक कोई शोध नहीं हुआ है। 

यह भी पढ़े ► डाबर शिलाजीत गोल्ड के फायदे 

किसी भी प्रकार की दवाई लेने से पहले डॉक्टर से सलाह लेना आवश्यक है। आयुर्वेद के अनुभवी डॉक्टर से निशुल्क: परामर्श लें @ +91-9205773222

dabur stresscom
dabur stresscom health benefits in hindi
dabur stresscom ingredients
stresscom
stresscom capsule price
stresscom health benefits
stresscom health benefits in hindi
डाबर स्ट्रेसकॉम
डाबर स्ट्रेसकॉम के फायदे
डाबर स्ट्रेसकॉम कैप्सूल के फायदे
0
Disclaimer: लेख का उद्देश्य आपतक सिर्फ सूचना पहुँचाना है. किसी भी औषधि,थेरेपी,जड़ी-बूटी या फल का चिकित्सकीय उपयोग कृपया योग्य आयुर्वेद चिकित्सक के दिशा निर्देश में ही करें।
Book Appointment
Similar doctors
Copyright © 2022 NirogStreet All Rights Reserved