Home Blogs NirogStreet News फेफड़े और दिल के मरीज सावधान, दिल्ली में फिर बढ़ा वायु प्रदूषण

फेफड़े और दिल के मरीज सावधान, दिल्ली में फिर बढ़ा वायु प्रदूषण

By NS Desk | NirogStreet News | Posted on :   10-Feb-2020

दिल में बढ़ता वायु प्रदूषण

नई दिल्ली| राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को प्रदूषण का स्तर 'बहुत खराब' श्रेणी में दर्ज किया गया। वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 305 दर्ज किया गया। यह जानकारी केंद्रचालित सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फॉरकास्टिंग एंड रिसर्च (सफर) ने दी है। एक्यूआई 0-50 को अच्छा, 51-100 को संतोषजनक, 101-200 को मध्यम, 201-300 खराब, 301-400 बहुत खराब और 401-500 को गंभीर माना जाता है।

सफर के अनुसार, "सभी को भारी परिश्रम से बचना चाहिए। फेफड़े और दिल के मरीजों को, अति वयस्क और बच्चों को लंबे और भारी परिश्रम से बचना चाहिए।"

शहर में मुख्य प्रदूषक तत्व पीएम 2.5 और पीएम 10 की संख्या क्रमश: 305 और 180 दर्ज की गई है।

सफर ने आगे कहा कि रविवार को सांस संबंधी परेशानियों में बढ़ोत्तरी हो सकती है, वहीं लोगों का स्वास्थ्य भी प्रभावित हो सकता है।

वहीं भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, इस बीच दिल्ली एनसीआर में सात डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान के साथ ठंड का असर बरकरार रहेगा, जबकि अधिकतम तापमान 22 डिग्री बना रह सकता है।

(आईएएनएस)

NS Desk

Are you an Ayurveda doctor? Download our App from Google PlayStore now!

Download NirogStreet App for Ayurveda Doctors. Discuss cases with other doctors, share insights and experiences, read research papers and case studies. Get Free Consultation 9625991603 | 9625991607 | 8595299366

डिस्क्लेमर - लेख का उद्देश्य आपतक सिर्फ सूचना पहुँचाना है. किसी भी औषधि,थेरेपी,जड़ी-बूटी या फल का चिकित्सकीय उपयोग कृपया योग्य आयुर्वेद चिकित्सक के दिशा निर्देश में ही करें।