Home Blogs NIrog Tips पुरुष बांजपन या इनफर्टिलिटी के कारण : MALE INFERTILITY CAUSES IN HINDI

पुरुष बांजपन या इनफर्टिलिटी के कारण : MALE INFERTILITY CAUSES IN HINDI

By Dr Ankur Kumar Tanwar | NIrog Tips | Posted on :   22-Nov-2019

पुरुष इनफर्टिलिटी की समस्या (ayurveda and male infertility : Image Source - Google )

संतानोपत्ति में असमर्थ होना बांजपन या इनफर्टिलिटी कहलाता है. आज के युग में ख़राब जीवनशैली, डिजिटाइलेजशन, शहरीकरण आदि के कारण हमारा शारीरिक और मानसिक तनाव बढ़ता ही जा रहा है जिसकी वजह से इनफर्टिलिटी की समस्या भी बढती जा रही है. यदि आंकड़ों की बात करे तो पूरे विश्व के 15% शादीशुदा जोड़े इनफर्टिलिटी की समस्या से ग्रसित हैं. आमतौर पर संतानोपत्ति न होने पर महिला को ही दोषी ठहराया जाता है. लेकिन सच्चाई ये है कि २० से ३० % मामलों में इनफर्टिलिटी के लिए पुरुष जिम्मेवार होते हैं. वैसे वास्तविकता ये है कि एक उत्तम संतानोंपत्ति के लिए महिला और पुरुष दोनों का स्वस्थ्य होना जरुरी है , यदि दोनों में से किसी में भी कोई कमी है तो संतानोपत्ति की राह में बाधा खड़ी हो जाती है. आइये जानते हैं कि इनफर्टिलिटी के लिए जिम्मेदार कुछ प्रमुख कारक कौन-कौन से हैं –

  • खराब जीवनशैली पुरुष इनफर्टिलिटी का सबसे बड़ा कारण है. भागदौड़ की जिन्दगी में आजकल हम आयुर्वेद द्वारा वर्णित दिनचर्या का पालन नहीं करते. उसके अलावा हमारे शारीरिक श्रम में भी काफी कमी आयी है. हम दिन – रात मोबाईल/ लैपटॉप से घिरे हुए हैं. सारी सुविधाएं बैठे-बैठे ही मिल जाती है. इसकी वजह से हमारा शरीर मेटाबौलिक डिजीज का घर बन जाता है. हम डायबिटीज, मोटापा आदि से ग्रसित हो जाते हैं जिससे इनफर्टिलिटी की समस्या उत्पन्न हो जाती है.
  • प्रदूषण – दिल्ली जैसे महानगरों में प्रदूषण की समस्या विकराल रूप धारण कर चुकी है जो इनफर्टिलिटी पर असर डालती है.
  • अल्कोहल – अधिक मात्रा में शराब पीने से भी इनफर्टिलिटी की समस्या हो सकती है स्पर्म काउंट पर भी इसका सीधा असर पड़ता है.
  • धूम्रपान – धुम्रपान करना भी इनफर्टिलिटी के लिए जिम्मेवार हो सकता है एक शोध के माध्यम से ये बात सामने आयी है कि धुम्रपान न करने वाले पुरुषों का स्पर्म काउंट धुम्रपान करने वाले पुरुषों की तुलना में ज्यादा होता है
  • भोजन – खराब खान-पान और फास्टफूड की वजह से हमारे भोजन में विटामिन-मिनरल्स की बहुत कमी हो गयी है जिससे एंटीऔक्सिडेंट की काफी कमी हो गयी है जिसका सीधा असर स्पर्म काउंट पर पड़ता है
  • तकनीक – ये डिजिटल युग है. हम मोबाईल-लैपटॉप से हरदम घिरे हुए हैं. हम मोबाईल को अपने पैंट की जेब में रखते हैं , लैपटॉप को टांगों पर रखकर टाइप करते हैं. ये अस्थायी स्पर्म काउंट को प्रभावित करता है जो इनफर्टिलिटी का कारण हो सकता है
  • सोयायुक्त आहार का सेवन ज्यादा करते हैं तो वह भी इनफर्टिलिटी का एक प्रमुख कारण हो सकता है .

आयुर्वेद में Male Infertility से बचाव का समाधान (Treatment) दिया हुआ है जिसके बारे में वैद्यय अंकुर कुमार तंवर (Vd. Anukur Kumar Tanwar) नीचे दिए वीडियो में विस्तार से बता रहे हैं -

Read More >>> मोटापा से बचना है तो भोजन के ये तरीके अपनाएं

Dr Ankur Kumar Tanwar

Ayurvedic Herbal Health Care Center

Dr. Ankur Kumar Tanwar is an Ayurveda Health Practitioner with an experience of more than six years. He completed his Bachelor in Ayurvedic Medicine and Surgery (B.A.M.S) from Delhi University in the year 2010. He further pursued his Diploma in Nutrition and Health Education (DNHE) from the Indira Gandhi Open University (IGNOU) in 2010 and PG Diploma in Hospital Management from Annamalai University in 2016. Besides being an Ayurveda specialist, Dr. Ankur Kumar Tanwar is also an Asthma Specialist, Panchakarma specialist, a Dietician/ Nutritionist, a Diabetologist, an Infertility Specialist and a Sexologist. He has previously worked as an Ex - House Surgeon / Physician at A & U Tibbia College & Hospital from Gov of NCT Delhi and is presently working as a Part Time Executive Doctor at Paras Med Care in Mumbai. He has also worked as a Health Consultant at Smarth HRC Project for one and a half years. He is a professional member of the Delhi Bhartiya Chikitsa Parisad and the National Ayurveda Student and Youth Association. In six years of his career Dr. Ankur Kumar Tanwar has had many happily satisfied patients. The treatment services provided by Dr. Ankur Kumar Tanwar include anti- ageing treatment, lifestyle disorder treatment, sexual problem treatment, acne treatment,skin problem and Ayurvedic Massage treatment.

डिस्क्लेमर - लेख का उद्देश्य आपतक सिर्फ सूचना पहुँचाना है. किसी भी औषधि,थेरेपी,जड़ी-बूटी या फल का चिकित्सकीय उपयोग कृपया योग्य आयुर्वेद चिकित्सक के दिशा निर्देश में ही करें।