AYURVEDA
MedicineDOCTOR
e-ConsultAYURVEDA
ClinicsBy NS Desk | Disease and Treatment | Posted on : 20-May-2019
यदि आपके सिर में लगातार दर्द रहता है तो हो सकता है कि आपको साइनोसाइटिस हो. लगातार सिरदर्द होना, भौ (eye brow) आँखों में दर्द और भारीपन, कई महीनों से जुकाम और ठंढ से परेशान हो तो समझ जाइए कि आप साइनोसाइटिस से पीड़ित हैं. यह वायरल या बैक्ट्रियल इन्फेक्शन की वजह से होता है. आयुर्वेद में पंचकर्म के द्वारा इसका उपचार किया जाता है. इसके अलावा भाप लेने की सलाह भी दी जाती है. इसी के बारे में पूरी जानकारी दे रही हैं डॉ. अर्चना लिंटो जो पंचकर्म की विशेषज्ञ हैं. देखिये उनका पूरा वीडियो जो तीन पार्ट में हैं.