Home Blogs Disease and Treatment जानलेवा कोरोनावायरस के कारण, लक्षण और उससे बचाव के तरीके

जानलेवा कोरोनावायरस के कारण, लक्षण और उससे बचाव के तरीके

By Dr Pushpa | Disease and Treatment | Posted on :   28-Jan-2020

Coronavirus

Coronavirus causes, symptoms and ways to prevent  in Hindi -  coronavirus ke karan, lakshan, ilaj, dawa, upchar in hindi

चीन समेत पूरी दुनिया के लिए कोरोना वायरस दिन - प्रतिदिन एक नयी स्वास्थ्य चुनौती बनता जा रहा है. कोरोनावायरस का प्रकोप चीन के वुहान में दिसंबर 2019 में शुरू हुआ था और उसके बाद से अबतक चीन में इस वायरस की चपेट में आकर 106 लोगों की मृत्यु हो चुकी है जबकि 1300 नए रोग के मामले सामने आए हैं. यह वायरस चीन में तबाही मचाने के बाद अब धीरे-धीरे पूरी दुनिया में फ़ैल रहा है. भारत में भी कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीजों की खबर सामने आयी है और इससे निपटने के लिए भारत के स्वास्थ्य मंत्रालय ने तैयारियां शुरू कर दी है. चीन से भारत आने वाले यात्रियों की स्क्रीनिंग की जा रही है. साथ ही चीन जाने वाले भारतीय यात्रियों को भी साफ़-सफाई और सावधानी बरतने की सलाह दी गयी है. आइये जानते हैं कि क्या होता है कोरोना वायरस और उससे बचाव के क्या तरीके हैं. 

क्या है कोरोना वायरस  (What is CoronaVirus)

विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन के अनुसार यह वायरस समुद्री खाद्य पदार्थों के कारण फैली है। कोरोना वायरस विषाणुओं के परिवार का है और इससे लोग बीमार पड़ जाते हैं। यह वायरस ऊंट, बिल्‍ली तथा चमगादड़ सहित पशुओं में प्रवेश कर जाता है। दुर्लभ स्थिति में पशु कोरोना वायरस बढ़कर लोगों को भी संक्रमित कर सकता है जिसके मामले सामने आ रहे हैं. अब यह बीमारी मनुष्यों से मनुष्यों में भी फैल रही है. यही वजह है कि पूरे विश्व में इसे लेकर एड्वाजरी जारी हो रही है. 

कोरोना वायरस के लक्षण (Symptoms of CoronaVirus) 

इसका मुख्य लक्षण बुखार का आना है. लेकिन कई बार सांस लेने में भी दिक्कत महसूस होती है. वायरस फैलने के मुख्य लक्ष्ण ये हो सकते हैं - 

-बुखार 

-सांस लेने में तकलीफ  

-सिरदर्द 

-सर्दी-खांसी 

-गले में खराश 

-अस्वस्थ्य महसूस करना 

-थकान महसूस करना 

-निमोनिया अस्थमा का दौरा 

-फेफड़ों में सूजन 

कोरोना वायरस से बचाव  (Coronavirus Protection)

कोरोना वायरस से बचाव के लिए अबतक कोई  दवा या वैक्सीन नहीं विकसित की जा सकी है. दरअसल सावधानी में ही बचाव छुपा है. आइये जानते हैं कि कोरोना वायरस से बचने के लिए क्या - क्या सावधानियां बरतनी चाहिए -

-निजी स्वच्छता का ध्यान रखें 

-साबुन से बार-बार हाथ धोयें 

-सांस लेते समय शिष्टाचार का पालन करें- खांसने या छींकने पर अपना मुंह ढक लें 

-ऐसे लोगों के साथ निकट संपर्क से बचें जो अस्वस्थ हैं या जिनमें खांसी, बहती नाक आदि बीमारी के लक्षण दिखाई दे रहे हैं। 

-जीवित पशुओं और कच्चे / अधपके मीट के सेवन से बचें 

-खेतों में, पशु बाजारों में या जहां जानवरों का वध किया जाता है, जाने से बचें। 

-अगर आपको खांसी है या नाक बह रही है तो मास्क पहनें

-यदि आप बीमार महसूस कर रहे हैं और बुखार और खांसी है तो तुरंत अपने नजदीकी चिकित्सक को दिखाएँ 

यह भी पढ़े - कोरोना वायरस (Corona Virus ) की रोकथाम के लिए आयुष मंत्रालय ने बताए आयुर्वेद दवाओं के नाम 

CORONAVIRUS : कोरोनावायरस से बचाव में आयुर्वेद कारगर

Dr Pushpa

NirogStreet

Author @ NirogStreet

डिस्क्लेमर - लेख का उद्देश्य आपतक सिर्फ सूचना पहुँचाना है. किसी भी औषधि,थेरेपी,जड़ी-बूटी या फल का चिकित्सकीय उपयोग कृपया योग्य आयुर्वेद चिकित्सक के दिशा निर्देश में ही करें।