Home Blogs Ayurvedic Medicines पुनर्नवादि गुग्गुलु के फायदे : Punarnavadi Guggulu Benefits

पुनर्नवादि गुग्गुलु के फायदे : Punarnavadi Guggulu Benefits

By NS Desk | Ayurvedic Medicines | Posted on :   02-Jul-2021

Punarnavadi Guggulu

पुनर्नवादि गुग्गुलु - मूत्र रोग (Urinary Disorders) और शोथ (Swellings) में लाभकारी 

पुनर्नवा, देवदार, गिलोय, हरडे और गुग्गुलु इत्यादि के सहयोग से तैयार पुनर्नवादि गुग्गुलु एक प्रसिद्ध योग है. इसका विधिवत प्रयोग करने से गंभीर वात रोग नष्ट होते हैं और सभी प्रकार के वृद्धि रोग, सायटिका एवं बस्ती प्रदेश में होने वाले दर्द, आमवात, शोथ, जलोदर आदि रोगों में लाभ होता है. 

पुनर्नवादि गुग्गुलु  के फायदे : Punarnavadi Guggulu Benefits In Hindi 

  • शरीर में अतिरिक्त कफ बाहर निकलता है 
  • सूजन को कम करके पीड़ा का शमन करता है 
  • मूत्रल होने के कारण मूत्र निर्माण अधिक करता है जिससे रक्त की अशुद्धि मूत्र के साथ बाहर निकल जाती है. इस तरह से यह रक्त की शुद्धि भी करता है
  • गुग्गुलु की उपस्थिति के कारण जोड़ों के दर्द एवं वात रोगों में आराम पहुंचाता है 
  • मूत्र विकारों में विशेष कर वृक्क व मूत्राशय की पथरी को भी काटकर बाहर निकालता है 

यह भी पढ़े ►कैशोर गुग्गुलु के फायदे

पुनर्नवादि गुग्गुलु  - बीमारियों में लाभदायक : Punarnavadi Guggulu - Beneficial In Diseases In Hindi

  • समस्त वातज विकार (All Vataj Disorders) 
  • सभी प्रकार के वृद्धि रोग (Abnormal Tissue Growth)
  • अंडकोष वृद्धि (Hydrocele)
  • गृध्रसी (Sciatica)
  • बस्ति शूल (Pain in Urinary Bladder)
  • आमवात (Rheumatoid Arthrities) 
  • सर्वांग शोथ (General Edema)
  • जलोदर (Ascitis)

पुनर्नवादि गुग्गुलु  की खुराक : Punarnavadi Guggulu Dose In Hindi 

  • एक से दो टेबलेट का सेवन सुबह और शाम रोगानुसार अनुपान के साथ लेना चाहिए 
  • अलग-अलग रोगों में खुराक बदल सकती है, इसलिए चिकित्सक के निर्देशानुसार लेना ही श्रेयस्कर होगा 

यह भी पढ़े ►मेदोहर गुग्गुलु के फायदे

पुनर्नवादि गुग्गुलु के सेवन के समय क्या खाएं और क्या न खाएं ?

अपथ्य - खट्टा, बासी भोजन, अचार, निम्बू, टमाटर, बैगन, अरबी, मटर, चना, चावल इत्यादि नहीं खाना चाहिए 
पथ्य - दूध, सब्जियां,फलियाँ, सलाद, कम नमक, गरम दूध, घी इत्यादि 

उंझा के पुनर्नवादि गुग्गुलु में शामिल जड़ी - बूटियां / घटक - द्रव्य : Herbs / Components Used In Punarnavadi Guggulu

  • पुनर्नवा मूल 
  • देवदार 
  • हरडे
  • गिलोय 
  • गुग्गुलु 
  • एक्सिपियन्ट्स 

यह भी पढ़े ► योगराज गुग्गुलु के फायदे

पुनर्नवादि गुग्गुलु  की पैकिंग (उंझा) : Punarnavadi Guggulu Packing 

60, 200, 1000 टेबलेट 

पुनर्नवादि गुग्गुलु  की ऑनलाइन खरीद  और कीमत : Buy Punarnavadi Guggulu Online 

  1. उंझा पुनर्नवादि गुग्गुलु : Unjha Punarnavadi Guggulu 
  2. बैद्यनाथ पुनर्नवादि गुग्गुलु : Baidhyanath Punarnavadi Guggulu

संदर्भ - उंझा गुग्गुलु  बुकलेट 

यह भी पढ़े ► पंचतिक्त घृत गुग्गुल के फायदे

किसी भी प्रकार की दवाई लेने से पहले डॉक्टर से सलाह लेना आवश्यक है। आयुर्वेद के अनुभवी डॉक्टर से निशुल्क: परामर्श लें @ +91-9205773222

NS Desk

Are you an Ayurveda doctor? Download our App from Google PlayStore now!

Download NirogStreet App for Ayurveda Doctors. Discuss cases with other doctors, share insights and experiences, read research papers and case studies. Get Free Consultation 9625991603 | 9625991607 | 8595299366

डिस्क्लेमर - लेख का उद्देश्य आपतक सिर्फ सूचना पहुँचाना है. किसी भी औषधि,थेरेपी,जड़ी-बूटी या फल का चिकित्सकीय उपयोग कृपया योग्य आयुर्वेद चिकित्सक के दिशा निर्देश में ही करें।